Display bannar

सुर्खियां

नम आँखों से मीठी यादें लिए विदा हुए स्टॉलधारक


आगरा : आगरा महोत्सव मिडनाइट बाजार में अगले वर्ष 2022 में फिर आने के वादे के और खट्टी-मीठी यादों के साथ भावुक होते स्टाल धारक | अंतिम दिन विशेष छूट और ऑफरों का शहरवासियो ने जमकर खरीदारी कर लाभ उठाया | मेले में ग्राहकों के हुजूम से स्टालधारको के स्टॉक खाली होते नज़र आये | ग्राहकों की संख्या अधिक होने से आगरा महोत्सव मिडनाइट बाजार में स्टाल लगा रहे दुकानदार भी बहुत खुश नज़र आये | स्टालधारको व शिल्पकारों को मुख्य अतिथि महापौर नवीन जैन विशिष्ट अतिथि डॉ पार्थसारथी शर्मा, पूरन डावर, सुनील जैन, मनोज बघेल, शरद चौहान और आशीष पराशर ने सम्मानित कर महोत्सव का विधिवत समापन किया |

रावी इवेंट्स के प्रबंध निर्देशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस दस दिवसीय मेले में खरीदारी के साथ डॉ. अमी आधार निडर की स्मृति में साहित्यिक पवेलियन में शहर के साहित्यकारों की पुस्तकों की प्रदर्शनी और विभिन्न विषयो पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मिडनाइट बाजार में लगी दो सौ से अधिक स्टालधारक आगरा की जनता के व्यवहार व स्वभाव से अधिक खुश नज़र आये | मेले में बम्बर हुई सेल के लिए दुकानदारों ने मेले में आयी जनता का आभार व्यक्त किया | मेला समन्वयक अमित यादव ने शासन प्रसाशन, संस्थाओ व मिडिया का धन्यवाद दिया  |


महापौर नवीन जैन ने कहा की कुटीर और लघु उद्योग भारत के विकास की रीड की हड्डी हैं ऐसे आयोजन निश्चित ही लघु और कुटीर उद्योगों को जीवांत कर मजबूती प्रदान करते हैं। लोकल फ़ॉर वोकल के प्रधानमंत्री के संदेश को चरितार्थ होते हुए यहां देखा जा सकता है। ऐसे आयोजन शहर में आयोजित होते रहने चाहिए।  नगर निगम की स्टाल के माध्यम से निगम के सेवा कार्यो व सेवा प्रकल्पओं को नगर की जनता को बताया गया। रावी इवेंट की ओर से अमित सूरी, सचिन शर्मा, दिलीप कुमार, सूरज कुमार, विनय सिन्हा, कुलदीप भदौरिया और अश्वनी वर्मा ने मेले की व्यवस्था संभाली |

अंतिम दिन जमकर हुई खरीदारी, पार्किंग भी हुई फूल

आगरा महोत्सव मिडनाइट बाजार में अंतिम दिन और रविवार होने पर दोपहर से ही ग्राहको की भीड़ इतनी अधिक देखने को मिली की पार्किंग भी शाम पांच बजे तक फुल हो गयी | ग्राहको की अधिकता से खुश स्टालधारको ने आगरा की जनता से मिले इतने प्यार के लिए धन्यवाद दिया |


सर्वश्रेष्ठ स्टॉल धारको के साथ हुआ इनका सम्मान

समर्थवान संस्था के संस्थापक पंडित मनीष शर्मा, बेस्ट क्रॉकरी से अलीगढ के रेहान, एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी संगठन से धर्मेंद्र शर्मा, साहित्यिक पवेलियन समन्वयक के लिए आदर्श नंदन गुप्त और डॉ. रजनीश त्यागी, कानपुर के शुभम गोल्डी मसाले से मनोज वर्मा, पीसी कोस्मा शॉपी लिमिटेड से प्रतीक गांगुली, मुंशी पन्ना मसाले से नितिन गोयल, प्रकृति पिचर्स से अमित शिवहरे, बिग पेजेस से विमल कुमार, एलाइन एड से मयंक अग्रवाल, गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशन से कुनाल अग्रवाल, आगरा फॉर्म्स से पुलिकत वादवा, द डिवाइन आर्ट उदय केसवानी, मंगल एंटरप्राइजेज से मुकुंद मंगल, माँ केडी एण्ड संस से निधि गुप्ता, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से ममता धवन और दर्शना बहन, ओम साईं एम्यूजमेंट से कुलदीप भदौरिया और संजय गुप्ता, फेना डिटरजेंट से संदीप, माँ चामुंडा से मनीष