Display bannar

संजय मित्तल के संकीर्तन को शहरवासियो को दिया निमंत्रण


आगरा : ढोल नगाड़ों पर झूमते गाते भक्त। शंखनाद की ध्वनि के साथ जैसे ही अलौकिक रूप में सजे खाटूश्याम जी की आरती की गई, हर भक्त के हाथ भगवान के अभिवादन में ऊपर उठ गए। कलकत्ता के श्रंगार और सेब, चीकू, केले, अनार, आम के फलो से सजी श्याम बाबा की सवारी चली तो 'जय श्री श्याम' के जयघोष गूंजने लगे।कुछ ऐसा ही अलौकिक और मनमोहक दृश्य था श्री श्याम आस्था परिवार सेवा समिति की ओर से मनकामेश्वर रावतपाड़ा से निकाली गई आमंत्रण और निशान यात्रा।

श्री श्याम आस्था परिवार सेवा समिति ने 7 नवम्बर को महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में श्री श्याम तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले श्री श्याम अखाड़ा और दिव्य छप्पन भोग के लिए आमंत्रण यात्रा निकाल सभी भक्तों को निमंत्रण दिया गया। खाटू श्याम के डोले का जगह-जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। हर भक्त खाटू श्याम जी की महाराज के दर्शन के लिए ललायित नजर आया। राह चलते लोगों ने भी रुककर बाबा को हाथ जोड़कर प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। बग्गी पर विराजमान श्याम बाबा का श्रंगार सोनू गोयल ने किया। आमंत्रण व निशान यात्रा का समापन रावतपाड़ा, जौहरी बाजार, कचहरी घाट, पथवारी, बेलनगंज होते हुए खाटू श्याम मंदिर जीवनी मंडी पर आकर हुआ।


श्याम नाम की मेहंदी आज 

श्री श्याम संकीर्तन में रविवार को भजन सम्राट संजय मित्तल अपनी मधुर वाणी से भजनो के माध्यम से श्याम बाबा को रिझाएंगे। श्याम नाम की मेहंदी आज शनिवार को सांय सात बजे मदिया कटरा स्थित जरार एन्क्लेव पर आयोजित होगी।

Post Comment