चंद सेकंड में मोबाइल बिकने का क्या है खेल जाने
Online Bazar |
शॉपिंग का जिस कदर क्रेज़ बड़ा है तो ऑनलाइन शॉपिंग के प्रति लोगों की बढ़ती दीवानगी का फायदा इन दिनों मोबाइल कंपनियां भी उठा रही है। लोगों की इस बढ़ती दीवानगी को कंपनियां 'चंद सेकंड में हजारो हैंडसेट बिक्री के खेल' के रूप में अपना रही है तथा मार्केट में इन हैंडसेटों के क्राइसेस पैदा किए जा रहे है। लेकिन कंपनियों का यह खेल भी मार्केट में बिल्कुल ही फेल साबित हो गया है तथा मोबाइल मार्केट में अभी भी सुस्ती का रुख बना हुआ है।
बहुत सी मोबाइल कंपनियां ऐसी है जिनके हैंडसेट ऑनलाइन काफी सस्ते में है। लेकिन कारोबारी सूत्रों का कहना है कि इन कंपनियों के हैंडसेट ऑनलाइन में जो उपलब्ध है, वह केवल इनके एजेंटों को ही मिलते है। इन हैंडसेटों की लोकप्रियता इतनी कर दी जाती है कि ऑफ लाइन मार्केट में ये हैंडसेट कम से कम 1000 रुपए महंगे में उपलब्ध होते है। इसके साथ ही इनकी क्राइसेस होने की बात भी फैलाई जाती है। लेकिन कंपनियों के ये फंडे इन दिनों बिल्कुल ही फ्लाप साबित होते जा रहे है तथा उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार ही महंगे में हैंडसेट लेने की अपेक्षा इंतजार करना ज्यादा पसंद कर रहे है। एक तरफ ऑनलाइन प्रोडक्ट पर कुछ कंपनियो ने गारंटी या वारंटी देने से साफ इंकार कर दिया है |