Display bannar

सुर्खियां

251 रु० मे स्मार्टफोन चाहिए तो यहाँ करे बुकिंग


नई दिल्ली : रिंगिंग बेल्स भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन 'फ़्रीडम 251' लेकर आई है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत महज 251 रूपए रखी गई है। हालांकि इतनी कम कीमत में स्मार्टफोन पेश करने को लेकर लोगों को इसके फीचर्स और स्फेशिफिकेशंस को लेकर संशय है। क्योंकि महज 215 रूपए में एक स्मार्टफोन उपलब्ध करवाना किसी कंपनी के लिए आसान काम नहीं होता हैं। रिंगिंग बेल्स फ्रीडम 251 की एडवांस बुकिंग्स 18 फरवरी से 21 फरवरी तक चालू है। बुक हुए स्मार्टफोन्स को 30 जून 2016 तक डिलीवर किया जाएगा। इस फोन को आप नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर बुक करवा सकते हैं।

मोबाइल बुक करने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करे...


जाने मोबाइल से जुड़ी 10 खास बाते
1. 4 इंच की क्यूएचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन दी गई है।
2. बेल्स फ्रीडम 251 Android 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम्म पर काम करता है, जो कि किटकैट से बेहतर है।
3. इस फोन में दो सिम लगती है तथा 3जी नेटवर्क पर काम करता है। हालांकि आजकल 4जी स्मार्टफोन की ज्यादा मांग हो रही है।
4. इस फोन में 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। एक 3जी स्मार्टफोन के लिए यह बेहतर है।
5. इसमें 1 जीबी रैम दी गई जिसकी वजह से इस प्रदर्शन अच्छा है। इसमें व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि एप्स आसानी से चलाए जा सकते हैं।
6. इस फोन में 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।
7. बेल्स फ्रीडम 251 में 3.2 मेगापिक्सल कैमरा पीछे तथा 0.3 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है।
8. इस फोन में 1450 एमएएच की बैटरी लगी है। इस फोन के हिसाब से बैटरी का पावर भी अच्छा है।
9. कंपनी की ओर से इस फोन के साथ 1 साल की वॉरंटी दी जा रही है।
10. रिंगिंग बेल्स ने इस फोन के लिए पूरे देश में 650 सर्विस सेंटर खोले हैं।