Display bannar

सुर्खियां

इस स्कूल शर्ट के एक बटन की कीमत जान कर हैरान हो जाएंगे आप

आगरा : ताजनगरी के एक स्कूल मे सिर्फ एक शर्ट की कीमत 370 रुपये है तो अगर शर्ट मे 5 बटन है तो उसके हिसाब से 50 रुपये का एक बटन हुआ|  देश मे प्राइवेट स्कूल मे कमीशन खोरी का बहुत बुरा हाल है प्राइवेट स्कूल कही भी अपना मोटा कमीशन लेने मे चूक नहीं रहे है किताब-कॉपीयो से लेकर ड्रेस तक पर कमीशन लगा कर अभिववकों को लूटा जा रहा है| जो कॉपी आसानी से बाज़ार मे 20 से 30 रुपयो मे मिल जाती है वही प्राइवेट स्कूलो मे स्कूल के नाम को प्रिंट कर 80 से 90 रुपयो मे बेची जाती है| यही नहीं किताबों मे अगर एनसीआरटी की अपेक्षा स्कूल द्वारा चयनित की गयी किताबों की कीमत को देखेंगे तो वो 15 से 20 गुना महंगी किताबों को बेचा जा रहा है| वर्ष भर प्रवेश शुल्क, किताबों, यूनीफॉर्म और वाहन के नाम पर अभिभावकों की जेब हल्की हो जाती है। हर माह एक्टिविटी के नाम पर पांच सौ से लेकर दो हजार रुपये की मांग की जाती है। रुपये न देने पर बच्चे को परेशान किया जाता है। 


हद तो तब हो गयी जब आगरा के प्रताष्ठित स्कूल होली पब्लिक ने अपनी स्कूल की ड्रेस की शर्ट के बटन तक प्रिंट करा दिये तो शर्ट की कीमत बढ़ाना तो लाज़मी है| वैसे तो अमूमन बाज़ार मे एक शर्ट की कीमत 110 रुपये होती है परंतु जब शर्ट मे स्कूल का प्रिंटेड बटन लग जाता है तो उसकी कीमत बढ़ना तो तय है और कीमत भी जान लीजिये, प्रिंटेड बटन वाली शर्ट की  कीमत है 370 रुपये| अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है की एक बटन की कीमत क्या होगी| 

क्या कहते है आरटीई एक्टिविस्ट धनवान गुप्ता
प्राइवेट स्कूल अभिववकों से खुले मे लूट कर रहे है और ये शिक्षा माफियाओ का गठबंधन नहीं लूटबंधन है| प्रदेश सरकार को जल्द ही ठोस कदम उठा कर नई नियावली लागू करनी चाहिए|