Display bannar

सुर्खियां

साध्वी प्राची के खिलाफ विरोध प्रदर्शन



नयी दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची के ‘मुस्लिम मुक्त’ भारत के हाल के कथित बयान पर गहरी आपत्ति व्यक्त करते हुए ऑल इंडिया इमाम कौंसिल ने आज विरोध प्रदर्शन किया और विहिप नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने की मांग की । अक्सर विवादों में रहने वाली साध्वी ने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस मुक्त भारत का मिशन पहले ही पूरा हो चुका है और अब देश में मुसलमानों से मुक्ति पाने का समय आ गया है।
         इमाम परिषद के महासचिव मुफ्ती हनीर अहरार कासमी ने कहा, ‘‘ यह बयान न केवल असंवैधानिक और आक्रामक प्रकृति का है बल्कि यह हमारे देश के धर्मनिरपेक्ष तानेबाने को नुकसान पहुंचाने वाला तथा साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण और दो अलग अलग समुदायों के बीच वैमनस्य बढ़ाने के इरादे से है। ’’ इमाम कौंसिल के सदस्यों ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया और बाद में इस बारे में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कहा गया है कि, ‘‘ हम साध्वी के खिलाफ उपयुक्त दंडात्मक धाराओं के तहत तत्काल एफआईआर दर्ज कराने और देश में उनकी सार्वजनिक सभाओं पर रोक लगाने की मांग करते हैं क्योंकि वह लगातार समाज को साम्प्रदायिक आधार पर उद्वेलित करती रही हैं। ’’ प्रदर्शनकारियों ने बजरंग दल के नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई किये जाने की मांग की जिन्होंने हाल ही में हथियार प्रशिक्षण कैम्प आयोजित किया था। ज्ञापन में कहा गया है कि हम मांग करते हैं कि बजरंग दल के सभी हथियार जब्त कर लिये जाएं और हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिये जाएं ।