Display bannar

सुर्खियां

लाडली छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 10 जुलाई को


आगरा : बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के अन्तर्गत लडकियों एवम महिलाओ को आत्मनिर्भर व् सशक्त बनाने हेतु गाँधी नगर स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन स्टडीज मे लाडली छात्रवृत्ति योजना स्कालरशिप एंट्रेंस एग्जाम 10 जुलाई रविवार को होना है| जिसका पोस्टर विमोचन कर iifs पदाधिकारियों ने आज अपने संस्थान पर किया|
     लाडली छात्रवृत्ति योजना का उदेश्य सभी वर्ग की लडकियों व् महिलाओ को वोकेशनल कोर्सेज जैसे की फैशन डिजाइनिंग ,इंटीरियर डिजाइनिंग ,ब्यूटी कल्चर व् सिलाई आदि करना चाहती है लेकिन आर्थिक कमजोरी के कारण इन कोर्सेज के खर्चे को वहन नही कर पाती है ! अतः उसी समस्या को ध्यान मे रखते हुए iifs हर वर्ष की भांति इस साल भी लाडली छात्रवृत्ति योजना स्कालरशिप एंट्रेंस एग्जाम करा रहा है! इच्छुक छात्राए व् महिलाये इस योजना के माध्यम से Rs 2000 से Rs 20000  तक की छूट प्राप्त कर सकती है | पोस्टर विमोचन मे वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र सिंह सारस्वत ने इस योजना को महिलाओ व् बेटियों के लिए स्किल डेवलपमेंट के साथ उन्हें स्वरोजगार प्रदान करने वाले इन वोकेशनल कोर्सेज को महिलाओ के लिए जरुरी बताया|
        फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. जे.एस इन्दोलिया ने लाडली छात्रवृत्ति योजना को महिला शशक्तिकरण का IIFS द्वारा एक आदर्श योजना बताया| IIFS निदेशक ओ.पी. चौधरी ने बताया की इच्छुक छात्राए गाँधी नगर स्तिथ iifs कैंपस पर रजिस्ट्रेशन 9 जुलाई तक करा सकती है| पोस्टर विमोचन के दौरान डॉ. राजेंद्र सिंह , डॉ. जे एस. इन्दोलिया, हेमराज सिंह, दीपक गुप्ता, फैशन डिज़ाइनर सुकन्या शर्मा, करुना चौहान, आकांशा गोयल, कमला रावत आदि उपस्थित रहे|