Display bannar

सउदी अरब में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के निकट आत्मघाती विस्फोट :रिपोर्ट



रियाद : सउदी अरब में लाल सागर के तट पर स्थित जेद्दाह शहर में एक अमेरिकी वाणिज्यिक स्थल के निकट एक आत्मघाती हमलावर ने आज खुद को उड़ा लिया। अधिकारियों के नजदीकी ‘सबक’ ऑनलाइन समाचापत्र ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि हमले के तय स्थल पर पहुंचने से पूर्व ही हुए विस्फोट में दो सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए। यह विस्फोट चार जुलाई को हुआ जब अमेरिकी अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि सुरक्षा अधिकारियों ने ‘‘जेद्दाह में अमेरिकी दूतावास के समक्ष एक कार में खुद को उड़ा लिया’’ जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया। इस संबंध में किसी ने अभी तत्काल कोई बयान नहीं दिया है लेकिन वर्ष 2014 के अंत से सउदी अरब के सुरक्षा अधिकारियों एवं अल्पसंख्यक शिया समुदाय के खिलाफ जो घातक हिंसा हुई है उसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है।
          यह घटना भोर की नमाज से ठीक पहले हुई जिसके बाद मुस्लिम रमजान के पवित्र महीने में अपना रोजा शुरू करते हैं। इस संबंध में अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों से तत्काल बात नहीं हो सकी लेकिन सउदी अरब के गृह मंत्रालय ने बताया कि वह बयान जारी करेगा। 

Post Comment