इस्लामाबाद : पाकिस्तान की ताकतवर जासूसी एजेंसी आईएसआई का नया प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार को बनाया गया है। यह कवायद नए सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के पिछले महीने पदभार संभालने के बाद से सेना के शीर्ष स्तर पर किए गए पहले बड़े फेरबदल का हिस्सा है।
बाजवा ने दो हफ्ते पहले जनरल राहील शरीफ की जगह ली है। सेना की ओर से जारी एक वक्तव्य के मुताबिक, बाजवा ने मुख्तार को इंटर सर्विसेस इंटेलिजेंस :आईएसआई: का महानिदेशक नियुक्त किया है। उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर की जगह ली है।
लेफ्टिनेंट जनरल अख्तर को नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष बनाया गया है। अख्तर डॉन अखबार में छपी एक खबर के बाद से विवादों के केंद्र में आ गए थे। इस खबर में कहा गया था कि नवाज शरीफ सरकार ने सेना को कहा है कि वह आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे अन्यथा देश अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में अलग थलग पड़ जाएगा। आईएसआई के नए प्रमुख के पास खुफिया क्षेत्र का व्यापक अनुभव है और इस्लामाबाद में वह जासूसी एजेंसी की आतंकवाद निरोधक इकाई के प्रमुख रह चुके हैं। उन्हें वर्ष 1983 में आर्मर्ड कॉर्प्स रेजिमंड की कमान दी गई थी।
जारी