सामाजिक संस्थाओ के प्रयास से जल्द आगरावासियो को मिलेगी ट्रैफिक से मुक्ति
आगरा : आशीर्वाद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आगरा की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चलाये जा रहे अभियान की कड़ी में लोहामंडी चौराहे के बाद भगवान टाकीज चौराहे का निरीक्षण एसपी ट्रैफिक डॉ सुरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ सोसाइटी के पदाधिकारियों ने किया । उनके निर्देशन पर टीआई उमेश भट्ट, न्यू आगरा थाना अध्यक्ष रघुराज सिंह एवं टीएसआई अखिलेश कुमार ने भगवान टाकीज चौराहे के चारो तरफ दौरा किया । महासचिव एवं संस्थापिका तुषा शर्मा ने समस्याओं को अवगत कराते हुए बताया की टेम्पो, रिक्शा, बस की पार्किंग व्यवस्थित रूप से नहीं होती है जिससे जाम लगता है । लोग जल्दी के चक्कर में गलत दिशा में गाड़ी चलाते है, सड़क की विजली खम्बे की आड़ में ठेलो का गलत तरीको से खड़ा होना, दुकानो के बहार अतिक्रमण आदि समस्याओं को प्रमुख रूप से उठाया । अधिकारियों ने समस्याओं को गंभीरता से सुना और 2 दिन में इसका समाधान का भरोसा दिलवाया। उन्होंने कहा की चेतावनी के पश्चात चालान भी काटे जायेंगे। इस अभियान मे बन्टी ग्रोवर, मनोज, पिंकी बांदिल, प्रतिमा भार्गव, अंजू चौधरी, श्रुति सिन्हा, राम आदित्य शर्मा, विवेक रायजादा, निशा शर्मा आदि उपस्थित रहे|