आगरा : सोमवार को शहर के कमला नगर पेट्रोल पम्प के पास चैकिंग के दौरान वैन में चेकिंग की तो उसमें एक करोड़ दो लाख का कैश मिला। प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रशासन सख्त है। पुलिस द्वारा जगह-जगह वाहन चेकिंग, छापेमारी की जा रही है। इसी के तहत थाना न्यू आगरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक करोड़ दो लाख रुपये बरामद किए है। पुलिस ने चार आरोपी भी पकड़े गए। पुलिस ने मामला आयकर विभाग के हवाले कर दिया है।
प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लग जाने के बाद से पुलिसिंग में तेजी आ गई है। इसके चलते पुलिस ने कैश ले जा रहे चार लोगों को हिरासत में ले लिया है और इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया है।