आगरा: देश मे बड़े नमो मे गिने जाने वाला बीकानेर वाला मिष्ठान भंडार अब फीका होता दिख रहा है जब आज अपने दोस्तो के साथ आरती यादव महिला दिवस मनाने पहुंची तो उनके खाने मे कॉकरोच निकला| कॉकरोच देखते ही उनके होश उड़ गए| देखते ही देखते बीकानेर वाला मिष्ठान भंडार मे हँगामा मच गया और पहले रेस्टोरेंट मेनेजर से की और कोई सुनवाई ने होती देख उन्होंने खाद्य विभाग में शिकायत की| मौके पर पहुँच कर खाद्य विभाग की टीम ने सेम्पलिंग कर रेस्टोरेंट के खिलाफ आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है| मामले पर दोनों युवतियों आरती और उर्वर्शी ने बीकानेर बाला रेस्टोरेंट के स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा लिखवाने की बात कही वही दूसरी और बीकानेर बाला रेस्टोरेंट के मेनेजर मनोज ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा की उन्हें खुद समझ नहीं आ रहा है ऐसे कैसे हो गया उनके यहाँ खाने की अच्छी क्वालिटी दी जाती है ऐसा मामला पहले कभी नहीं आया है|
हुआ क्या था
आरती यादव ने बताया कि वह अपनी मित्र उर्वर्शी के साथ बीकानेरवाला रेस्टोरेंट आई थी| चिल्ली पटेटो का आर्डर दिया जिसका बिल भी उनके पास है जब आधे चिल्ली पटेटो खा चुके तो उसमे कोकरोच निकला जब इसके मेनेजर को बुलाकर दिखाया तो मेनेजर बोला की गलती हो जाती है| आरती का कहना था की जब वो लोग किचन में गए तो वहां भी गंदगी मौजूद थी| खाद्य विभाग के अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि मौके पर किचन में काफी कमियाँ है जिनमे साफ़ सफाई प्रमुख है जिसके लिए रेस्टोरेंट को नोटिस दिया जा रहा है| यहाँ जांच के दौरान पता चला है कि यहाँ मिठाइयो की री-प्रोसेस्सिंग की जा रही है जो गलत वहीँ बासी हमने मिठाइयो के सैंपल भी भरे है|