आगरा : आज एसएन मेडिकल कॉलेज मे भी सरकार बदलने का असर दिखने लगा है योगी सरकार द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कारवाई से घबराए विभागो मे खलबली मची हुई है| अफसर समय पर आना शुरू हो गए है वही अपने कार्यालय पर भी पूरा समय दे रहे है| आज एसएन मेडिकल कॉलेज मे प्राचार्य सरोज सिंह ने ओपीडी का औचक निरीक्षण किया| उनके पहुँचते ही मेडिकल कालेज मे हड़कंप मच गया| कुछ डाक्टर ओपीडी मे अनुपस्थित मिले तो डाक्टरों के साथ-साथ विभागाध्यक्षयो को प्राचार्य सरोज सिंह ने जमकर फटकार लगाई| लंबे समय से शिकायते आ रही थी कि डाक्टर ओपीडी मे समय पर नहीं बैठते है और मरीजो को घंटो इंतजार करना पड़ता है वही दूसरी ओर डाक्टरों को मरीजो और तीमारदरो से अच्छे व्यवहार करने कि सलाह भी दी|
प्राचार्य सरोज सिंह ने बिग पेजेस को बताया कि आज एसएन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया है जिसमे कुछ खामिया पायी गयी है अगर जल्द ही सुधार नहीं हुआ तो संबन्धित विभागो पर कड़ी कार्यवायी की जाएगी|