Display bannar

सुर्खियां

अवैध मीट विक्रेताओ की उल्टी गिनती शुरू... पढे क्या है मामला

बंद हुई अवैध मीट की दुकान 

आगरा : उत्तर प्रदेश की सत्ता परिवर्तन होते ही मीट विक्रेताओ की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है अब सभी अवैध मीट की दुकानों को बंद किया जा रहा है नगर निगम द्वारा कार्रवाई के शुरू होते ही मांस का कारोबार करने वालों में हलचल शुरू हो गई| लाइसेंस के नवीनीकरण पर रोक को लेकर मांस कारोबारियों में आक्रोश बढ़ रहा है। फिलहाल आज सभी अवैध मीट की दुकान बंद करा दी गयी है| 

गौरतलब है कि कल बुधवार को बड़ी संख्या में मांस कारोबारी नगर निगम पहुंचे और लाइसेंस के नवीनीकरण शुरू करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। लोगों ने नारेबाजी की और हंगामा करते हुए उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी जिला व नगर निगम प्रशासन को दी थी बाद में सभी ने प्रभारी नगर आयुक्त सीएफओ हरीराम गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। सूत्रों की माने तो बाकी बचे 58 लाइसेंस धारकों के अलावा करीब 500 कारोबारी लाइसेंस की लाइन में हैं। रोक की वजह से दुकानों में ताला लटक गया है।