आगरा : आगरा के मेयर इंद्रजीत सिंह आर्य ने नगर आयुक्त पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है उनका कहना है कि उनकी इनोवा कार मरम्मत के लिए ड्राइवर द्वारा जब भेजी गयी तो उस बीच जब उन्होने कई बार फोन कर नगर आयुक्त से अपने कार्यालय जाने व अन्य स्थान पर जाने के लिए वैकल्पिक कार के इंतजाम कराने के लिए कहा तो नगर आयुक्त ने कोई कार का इंतजाम नहीं किया इस पर उनका कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे नगर आयुक्त मेरा मानसिक उत्पीड़न करना चाहते है यही नहीं जब मेरी इनोवा ठीक हो कर आई और जब मेने कार मे डाले गए नए पुर्जो का निरीक्षक किया तो वो भी निंम्न कोटी के होने कि संभावना है| इस पर मेयर इंद्राजीत आर्य ने मंडलायुक्त से इसकी लिखित शिकायत की है जिसकी प्रतिलिपि प्रमुख सचिव व सचिव उत्तर प्रदेश सरकार को भी भेजी है| इस से साफ है कि मेयर व नगर आयुक्त मे आपस मे ठनी हुई है|
आपको एक दिलचस्प बात भी बता देते है कि इसकी आख्या भेजने के लिए भी मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त को कहा है जिस पर मेयर ने मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है|