Display bannar

सुर्खियां

बारिश से यूपी में कीचड़ हो गई है क्या अब कीचड़ में कमल खिलेगा... पढे क्या कहते है आंकड़े

आगरा मे चुनावी चर्चा करते लोग
गुरुवार की शाम एक्ज़िट पोल के नतीजे क्या आए कुछ ने मान लिया की अब भाजपाइयो की इस बार होली केसरिया होगी पर शाम से रात होते ही अखिलेश के काम बोलता है वाले उत्तर प्रदेश मे देर इतनी बारिश हुई तो लोगो ने आपस मे हुई राजनीतिक चर्चा मे एक दूसरे से कहने लगे की अब बारिश से यूपी में कीचड़ हो गई है क्या अब कीचड़ में कमल खिलेगा ?

अब जब बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां की 403 विधानसभा सीटों पर एबीपी न्यूज-सीएसडीएस एग्जिट पोल पर नजर डालें तो यूपी के सातों चरण में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी रहने का अनुमान है। बीजेपी को 164 से 176 सीटें आ सकती हैं। दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन रह सकती है, उसके 156 से 169 सीटों का अनुमान है, वहीं तगड़ा झटका मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी को लग सकता है क्योंकि बीएसपी को 60 से 72 सीटें आने का अनुमान है। 


अन्य को 2 से 6 सीट का मिलने का अनुमान है। इंडिया टीवी-सी वोटर का सर्वे में बीजेपी को 155 से 167 सीटों का अनुमान, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 135 से 147 का अनुमान, बीएसपी को 81 से 92 सीटों का अनुमान है, वहीं अन्य के खाते में 8 से 20 सीटों का अनुमान है। टाइम्स नाउ-वीएमआर के सर्वे में बीजेपी को 190 से 210 सीटें आने का अनुमान, एसपी-कांग्रेस को 110 से 130 सीटें आने का अनुमान, बीएसपी के 57 से 74 सीटें और अन्य के खाते में 8 सीटें आने का अनुमान है। 

न्यूज एक्स-MRC के सर्वेक्षण के मुताबिक बीजेपी को 185 सीटों का अनुमान, एसपी-कांग्रेस को 120 सीटें आने का अनुमान, बीएसपी के 90 सीटें आने का अनुमान और अन्य के खाते में 8 सीटें आने का अनुमान है। अब बस तस्वीर साफ होने मे थोड़ा सा ही इंतजार बाकी है 11 मार्च देर सुबह से ही परिणाम आना शुरू हो जाएगा|