आगरा : लो आ गयी परीक्षा की घड़ी अब छात्र-छात्राओ के यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गयी है आज पहली परीक्षा हिन्दी विषय की हुई जिसका प्रश्न पत्र देख कर छात्रों के चहरे खिल गए| सुबह की पाली में हाईस्कूल और दोपहर की पाली में इंटर की परीक्षा हुई |
जिसके लिए आगरा मे 343 परीक्षा केंद्रों बनाए गए है| कुल हाईस्कूल और इंटर में 1.47 लाख परीक्षार्थी परीक्षा मे बैठेंगे| हर बार की तरह इस बार भी शिक्षा विभाग नकलविहीन परीक्षा का दावा कर रहा है।
सभी केंद्रों के बाहर पुलिस भी तैनात है| परीक्षा कक्ष्य मे 2 शिक्षको की ड्यूटि लगाई गयी है| कुल आठ हजार से ज्यादा कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए है| पहली परीक्षा मे कुछ छात्र-छात्रए अनुपस्थित भी रहे|