आगरा : थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत शिवालिक स्कूल पर हिन्दू युवा वाहिनी ने स्कूल के संचालक शिव सिंह यादव के खिलाफ नारेबाजी कर कारवाई की मांग की| हंगामे तो बढ़ते देख 100 नंबर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी| हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ के साथ शिवालिक स्कूल के छात्र भी हंगामे मे शामिल रहे| हँगामा करने वाले छात्र नेताओ का कहना है की बीते दिनो एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमे अश्लील हरकत करते हुए स्कूल के संचालक शिव सिंह यादव को एक शिक्षिका के साथ स्कूल परिसर मे दिखया जा रहा है| अगर शिक्षा के पवित्र मंदिर मे ऐसा होगा तो बच्चो को क्या शिक्षा मिलेगी|
स्कूल संचालक शिवसिंह यादव ने इस विडियो को फर्जी बताया है और इसे किसी शरारती तत्व की हरकत बताया है उनका कहना है ये विडियो फोटोशॉप से स्कूल को बदनाम करने के लिए बनाई है| इसका स्कूल से या मुझसे कोई संबंध नहीं है|
गौरतलब है की कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक अश्लील विडियो वायरल हुआ था जो 2015 के सीसीटीवी फुटेज है जिसे मोबाइल से रेकोर्ग किया गया है| इसमे एक आदमी एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए दिखता है और जैसे ही उसकी नज़र केमरे पर पड़ती है तो वो वहाँ से चला जाता है|