Display bannar

सुर्खियां

प्रभु से बिगड़ता क्या, मेरी बिगड़ी बनाने में : विनोद अग्रवाल


आगरा: बीती रात जीआईसी मैदान पर मुरलीधर मनुहार संस्था द्वारा भजन गायक विनोद अग्रवाल की भजन संध्या आयोजित हुई जिसमे मौजूद श्रोता सुधबुध खो बैठे, तो तमाम श्रद्धालुओं की अश्रुधारा बह निकली और कुछ भक्ति में लीन हो थिरकने लगे। धीरज बावरा और बल्देव कृष्ण जगाधारी वालों के संग विनोद अग्रवाल ने ऐसे भजन सुनाए कि कार्यक्रम स्थल भी श्रद्धा में डूबा रहा। 

भजन सम्राट विनोद अग्रवाल ने एक भजन के बीच में ये पक्तियां पढ़ीं, प्रभु से बिगड़ता क्या, मेरी बिगड़ी बनाने में। मजा क्या आ रहा तुमको, मुझे यूं तड़पाने में। बो बोले क्यों मेरे पीछे पड़ा तू रोज रहता है, मैं बोला दूसरा बता दो मुझको जमाने में.. तो सारे श्रोता दीवाने होकर झूमने लगे। भजनों के मध्य उनके सूफियाना शेरों पर मस्ताने कभी आह तो कभी वाह कहते रहे। तमाम शेर और भजनों का अंदाज श्रद्धालुओं को लुभाता रहा। उन्होंने कहा कि हो इज्जत मेरी या बेइज्जती हो। कोई बैर रखता हो या दोस्ती हके। मिले अच्छा खाना या फाकाकशी हो.. उनका ये अंदाज दिल को छू गया।

ये रहे मौजूद 
भजन संध्या की शुरुआत मुरलीधर मनुहार के संरक्षक विधायक योगेंद्र उपाध्याय और मुख्य अतिथि भानुपुरा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद तीर्थ महाराज ने मंच पर सजाए गए बांकेबिहारी के भव्य मंदिर में दीप जलाकर की। अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्रिवेदी, दिनेश कातिब, गौरव बंसल, जेपी यादव, रमाशंकर अग्रवाल, मुरारी लाल गोयल, राजेश चतुर्वेदी, रीतेश शुक्ला, जगदीश पचौरी, सुनील कर्मचंदानी, बृजमोहन बंसल, खेमचंद गोयल, विजय अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, अतुल बंसल, मुकेश नेचुरल, जितेंद्र सिंह, हर्ष गोयल, शकुन बंसल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।