Display bannar

सुर्खियां

आगरा मे उठने लगी सीएम योगी के मंत्री को बर्खास्त करने की मांग


आगरा : आज आगरा के दिव्यांगजनों ने जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  व जिला विकलांग कल्याण विभाग में ओम प्रकाश राजभर को उनके मंत्री मण्डल के राजमंत्री सत्यदेव पचौरी के खिलाफ ज्ञापन दिया|  उत्तर प्रदेश सरकार के खादी ग्रामोधोग मंत्री सत्यदेव पचौरी को सरकार द्वारा बर्खास्त करने की मांग की | 


आपको बता दे सत्यदेव पचौरी ने 18 अप्रैल को मीडिया के समक्ष सरेआम एक विकलांग कर्मचारी को लूला-लँगड़ा कह कर उसकी खिल्ली उड़ाई वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिव्यांग कहने की मंशा और सरकार की अंतोदय व समानता की नीति को नकारने जैसा है मंत्री सत्यदेव पचौरी एक गरीब विकलांग संविदा कर्मी को सार्वजनिक रूप से लूला लंगड़ा तो बुला ही रहे है साथ ही साथ उसकी कार्यक्षमता पर भी ऊँगली उठा रहे हैं। 

दिव्यांग अशोक वर्मा ने बताया कि समझ में नही आता की ये दिव्यांग शब्द केवल कागजी शोभा के लिए ही हैं या राज्य के मंत्रियों को कुछ भी बोलने की छूट दे दी गयी है। जिस तरह से सरकार में बैठे मंत्री दिब्यांग लोगो से भेद भाव करेगे तो ये समाज से ठुकराये लोगों को समाज में सम्मान कैसे मिलेगा। ज्ञापन में दिब्यांग समाज के लोगो ने मंत्री को बर्खास्त करते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का ज्ञापन दिया जिससे भविष्य में विकलांग जनों को अपमानित न होना पड़े। ज्ञापन देने वालों मे प्रमुख रूप से अशोक वर्मा, विनोद कुमार, लव कुमार, नरेश निगम, अब्बदुल रहमान, चरन सिंह आदि मौजूद रहे|