Display bannar

सुर्खियां

बैंक से करोड़ो की ठगी करने वाला निकला ये सम्मानित व्यक्ति... जाने कौन


आगरा : महोब्बत की नगरी मे चूना लगाने या कह सकते है ठगी करने वालों की भी कमी नहीं है आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी ठगी के बारे मे जो सिर्फ बैंक से ठगी ही नहीं बल्कि करोड़ो का घोटाला है और ये घोटाला किया है हिन्दी गौरव प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक रजत कुलश्रेष्ठ ने | आगरा मे एक न्यूज़ की वेबसाइट से पत्रकारता की आड़ मे रजत कुलश्रेष्ठ का एक फर्जी गरोह इन्टरनेशनल मीडिया के नाम से भी शहर मे सक्रिय था जो लोगो से चौथ वसूली का कार्य भी कर रहा था| 

क्या है मामला 
आगरा के ट्रांस यमुना कालोनी स्थित बैंक ऑफ इंडिया मे इनोवा कार के लोन के नाम पर रजत कुलश्रेष्ठ ने बैंक के साथ फ्रॉड किया| जिसकी बैंक मैनेजर ने 2 माह पहले आगरा के एसएसपी से लिखित शिकायत का प्रार्थना पत्र भी दिया था पर फिर भी थाना एत्माद्दोला पुलिस ने मामले को गंभीरता से न लेते हुए एफआईआर दर्ज नहीं की और मामला ठंडे बस्ते मे चला गया परंतु मामला 1 करोड़ 4 लाख का होने की वजह से सुर्ख़ियो मे बना रहा| अब थाना छत्ता सीओ बीएस त्यागी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने के लिए आश्वासन दिया है| 

रजत कुलश्रेष्ठ के साथ 14 अन्य लोग भी है इसमे शामिल 
बैंक से ठगी के मामले मे पुलिस का रवैया तो उदासीन है पर इसमे अकेले रजत कुलश्रेष्ठ ही नही अन्य 14 लोग भी शामिल है जो एक ही इनोवा कर पर नंबर प्लेट बदल-बदल कर व फर्जी कागज बना कर बैंक से लोन लिया| फ्रॉड मे लिप्त तात्कालिक बैंक मेनेजर को बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने निष्काषित कर दिया था| 

पेज 3 जैसी की जिंदगी का दीवाना है रजत
रजत कुलश्रेष्ठ ने कुछ समय पहले ही एक ऑटो मोबाइल कंपनी बनाई थी जिसके नाम पर ही लोन लेने का मामला सामने आया है| ये मामला बैंक मैनेजर ने 2 माह पूर्व एसएसपी के सामने प्रस्तुत किया परंतु फिर भी वो आगरा के जलवा नामक मॉडलिंग शो मे कार्यक्रम स्पोंसर बन कर मुख्य अतिथि बन कर सुर्ख़ियो मे बना रहता था| फेसबुक पर हर समय अपडेट रहता है रजत कुलश्रेष्ठ और समय समय पर अपने कार्यकर्मों मे शिरकत करने की जानकारी भी पोस्ट करता रहता है| आज के फेसबुक के करंट स्टेटस को अगर सही माने तो अभी रजत नोएडा मे घूम रहे है|