आगरा : आज अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा लगातार हो रही खाघ सामिग्रियों में गड़बड़ियों की समस्याओं को लेकर आज संस्था के जिलाध्यक्ष मुरारीलाल ग़ोयल 'पेन्ट' के नेतृत्व में पदाधिकारिओं सहित कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य विभाग के अधिकारी देबाशीष उपाध्याय से मिले| आगरा शहर में हो रही लगातार फलों में, सब्जियों में, दूध में और पानी में गड़बड़ियों पर एक ज्ञापन सौंपा| आज शहर का हर वर्ग इस मिलावट और गड़बड़ी से पीड़ित है जिससे रोज कोई न कोई जनहानि होती है।
जिलाध्यक्ष मुरारीलाल ग़ोयल ने कहा शहर में जगह जगह संचालित वाटर प्लांट का जाल जो भी बिना रजिस्ट्रेशन के अबैध रूप पानी की पैकेजिंग कर के वितरण कर रहे है, उनके लिये ग्राहक पंचायत ने कहा क़ि सभी आरओ प्लांटों में टीडीएस की मात्राओं की जांच हो और बोतलों को रिफलिंग करते समय उनकी सफाई न हो पाना विभिन्न बीमारियों का मुख्य कारण है। बैठक में संस्था के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल, संगठन मंत्री वी. के. अग्रवाल, जिला सचिव मनोज श्रीवास, मुकेश बंसल, यशपाल गुप्त आदि मौजूद रहे।