मुंबई : लगातार छह मैचों में जीत से आत्मविश्वास से ओतप्रोत मुंबई इंडियन्स की टीम आईपीएल दस के कल यहां होने वाले मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट से भिड़ेगा जिसकी टीम का पिछले मैच में जीत से मनोबल बढ़ा हुआ है। पुणे ने कल मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी गेंद पर छह विकेट से जीत दर्ज की थी जबकि उससे केवल 100 किमी दूर वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ उछाल वाली पिच पर अपने कम स्कोर का अच्छी तरह से बचाव किया। अंकतालिका में शीर्ष पर चले रहे मुंबई अब पुणे से अपने शुरूआती मैच में मिली हार का बदला चुकता करने के लिये आदर्श स्थिति में है। मुंबई की यह इस सत्र में अभी तक एकमात्र हार है। पुणे की हैदराबाद के खिलाफ जीत में दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने अहम भूमिका निभायी।
उन्होंने 34 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाये और अपनी टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिलायी। मुंबई थिंक टैंक निश्चित तौर पर धोनी को लेकर सतर्क होगा। पूर्व भारतीय कप्तान की सही समय पर फार्म में वापसी तथा पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ की अब तक टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी से वह मुंबई के गेंदबाजों के लिये मजबूत प्रतिद्वंद्वी बन गये हैं। मुंबई के गेंदबाजों ने दिल्ली के अच्छा प्रदर्शन करके उसे अपने 142 रन के योग का अच्छी तरह से बचाव किया था। मुंबई के बल्लेबाजों के लिये हालांकि वह मैच अच्छा नहीं रहा और उन्हें पुणे के खिलाफ इस तरह के प्रदर्शन से बचना होगा जिसका गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है। पुणे के दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के बीच मुकाबला वास्तव में देखने लायक होगा क्योंकि उन्हें कलाई के स्पिनरों को खेलने में लगातार दिक्कत आ रही है।