आगरा : सीआइएसएफ द्वारा ताज का दीदार करने आई विदेशी माडल्स की गले में पड़े भगवा दुपट्टे उतरवाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है गुरुवार को हिन्दू जागरण मंच व शिव सेना ने इस पर अपना रोष व्यक्त किया और शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व अन्य हिंदुवादी संघटन ताजमहल मे भगवा पहन कर प्रवेश करेंगे| ये ऐलान हिंदुवादियों ने भगवा चोला पहन कर और जय श्री राम के नारे के साथ प्रवेश करने को लेकर किया है|
कल भी किया था प्रदर्शन
सीआइएसएफ द्वारा ताज का दीदार करने आई विदेशी माडल्स के गले में पड़े भगवा दुपट्टे उतरवाने का मामला उठने के बाद कल हिंदुवादियो ने पुरातत्व कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अधीक्षक का घेराव किया| पुरातत्व कार्यालय पर हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री अविनाश राणा और युवा वाहिनी के अध्यक्ष अज्जू चौहान समेत कार्यकर्ताओं ने पुरातत्व कार्यालय पर जमकर हंगामा काटा और नारेबाजी की | वही शिवसेना ने भी इस पर अपनी बात आधिकारियों के समक्ष रखी और घटना की निंदा की| पुरातत्व अधीक्षक भुवन विक्रम सिंह द्वारा पत्र लिख कर जानकारी करने की बात के बाद तीन दिन के अन्दर जवाब देने के आश्वासन पर हिन्दूवादी शांत हुए|
क्या कहा हिंदुवादी नेताओ ने
अज्जू चौहान ने कहा की जब ताजमहल में टोपी पहन कर लोग जाते हैं और हरी चादरों को ले जाया जा सकता है तो रामनामी और भगवा क्यों रोका जा रहा है, अगर कल को मुख्यमंत्री योगी ताजमहल आयेंगे तो क्या उनके भी कपडे उतारेंगे क्योंकि वो तो हमेशा भगवा ही पहनते हैं| हिन्दू जागरण मंच के अविनाश राना ने कहा की कोई विदेशी भारत आता है तो भगवा पहनता है न की टोपी और उनका इस तरह अपमान करना बर्दाश्त नही किया जाएगा| विभाग को समझना पडेगा की यह भगवा राज है|
क्या कहते है अधिकारी
पुरातत्व विभाग के अधीक्षक भुवन विक्रम सिंह ने कहा की उन्हें मीडिया के माध्यम से यह जानकारी हुई है| शुरूआती जानकारी में यह पता चला की पर्यटकों के पास अपने देश के झंडे भी थे जिन्हें रोका गया था| उनके गाइड और सुरक्षा अधिकारी ने रामनामी को भी हटवा दिया | हमने सीआइएसएफ को पत्र लिख कर उनका पक्ष पूछा है उनका पक्ष पता चलने के बाद विभागीय कार्यवाही की जायेगी| ऐसा नही है की किसी धर्म के सिम्बल से परेशानी है|
A Web News, launched in the year 2012, is a 24x7 Hindi & English Language Website. Most Updated News from Across the World on our Website www.biggpages.in
!doctype>
हम हमारी वेबसाइट और उससे जुड़ी सोशल मीडिया के किसी भी पेज पर प्रदर्शित होने वाली तस्वीरों के लिए किसी प्रकार का दावा नहीं करते। इन तस्वीरों को भिन्न-भिन्न स्रोतों से लिया जाता है, जिन पर इनके मालिकों का अपना कॉपीराइट है। यदि आपको लगता है कि हमारे द्वारा इस्तेमाल की गई कोई भी तस्वीर कॉपीराइट का उल्लंघन करती है तो आप यहां अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं- biggpages@gmail.com