Display bannar

सुर्खियां

अब बड़े औद्योगिक घराने सरकारी स्कूलो को लेंगे गोद.. जाने क्यो


File Photo

आगरा : सरकारी स्कूलो की स्थिति सुधारने के लिए आगरा के जिलाधिकारी गौरव दयाल ने विकास भवन सभागार में औद्योगिक कम्पनियों द्वारा सरकारी विद्यालयों को गोद लेने के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता की। जिलाधिकारी ने कम्पनियों से विद्यालयों को गोद लेने तथा विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं के विकास करने शौचालय निर्माण या मरम्मत, विद्यालय की पेन्टिंग, पीने का पानी, पुस्तकालय, स्पोटर्स के सामान आदि सुविधाओं का विकास करने का आग्रह किया। इस पर कम्पनियों के स्वामी सहर्ष विद्यालयों को गोद लेने की इच्छा जताई। 

जिलाधिकारी ने बैठक में 100 विद्यालय की सूची कम्पनियों के स्वामी को प्रस्तुत करते हुये कहा कि इन विद्यालयों में से किसी भी विद्यालय को अपनी इच्छानुसार गोद ले सकते है। उन्होंने कहा कि गोद लिये विद्यालयों की निगरानी अपने स्तर से भी कर सकते है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार मालपाणी, बेसिक शिक्षा अधिकारी व विभिन्न औद्योगिक कम्पनियों के स्वामी उपस्थित थे।