Display bannar

सुर्खियां

एसटीएफ ने पकड़ा 50 हजार इनामी बदमाश तो हुआ ये बड़ा खुलासा... जाने

खबर : धर्मेंद्र सिंह, आगरा
आगरा : आगरा मे एसटीएफ टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना न्यू आगरा क्षेत्र से एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश लोकेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है। तो खुलसा हुआ कि इनामी बदमाश लोकेन्द्र ने बीते 12 जुलाई को झांसी से दो सर्राफा कारोबारियों के हुए अपहरण में शामिल था । ताजनगरी आगरा से एसटीएफ लखनऊ और आगरा पुलिस ने बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान एक फ्लेट से मुक्त कराकर एसटीएफ लखनऊ और आगरा पुलिस ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को पूरा कर अपहरण की घटना का खुलासा किया था। जिसमे दो बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।

आपको बता दें कि झांसी के दो सर्राफा कारोबारी राजेन्द्र अग्रवाल और राहुल अग्रवाल का 12 जुलाई की रात बर्खास्त सिपाही विनोद जाट के गैंग ने अपहरण कर लिया था। 13 दिनों तक बदमाशों की कैद में रहे सर्राफा कारोबारी राजेन्द्र अग्रवाल और राहुल अग्रवाल को आगरा के माफिया शेलन्द्र अग्रवाल के वुडलैंड अपार्टमेंट के फ्लेट नंबर 404 से एसटीएफ लखनऊ के डीआईजी मनोज तिवारी और आगरा के एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह की अगुवाई में एसटीएफ टीम और पुलिसबल ने मुक्त कराकर खुलासा किया था लेकिन पुलिस और बदामशों के बीच फायरिंग फायरिंग के दौरान अपहरणकर्ता पुलिस की आँखों में धूल झोंककर भागने में सफल रहे थे। एसटीएफ ने दोनों कारोबारियों को मुक्त कराने के बाद कई टीमों का गठन कर बदमाशों की धरपकड़ में जुट गयी थी जिसके बाद आज पुलिस को सफलता मिल ही गयी।