आगरा की जनकपुरी समिति ने मंच से कलाकारो को किया अपमानित.... लगाया पक्षपात का आरोप
हिंदुवादी संघटनों ने किया मंच पर कब्जा
खाटू भजन संध्या व सम्मान समारोह के कार्यक्रम मे विश्व हिन्दू परिसद के संघटन मंत्री मनोज के मंच पर आते ही लगभग 100 से अधिक कार्यकर्ताओ ने मंच पर कब्जा कर लिया| सभी भगवान श्री राम के मंच पर जूते-चप्पल पहन कर मंच पर घूमने हुए नज़र आए और देखते ही देखते उन्होने अपने नेता को कंधे पर उठा कर मंच पर घूमना शुरू कर दिया|
संघटन मंत्री मनोज ने राम से की अपनी तुलना
विश्व हिन्दू परिषद के नेता मनोज ने मंच से अपनी तुलना राम से कर डाली वही अपने एक कार्यक्रम के प्रचार को भी मंच से जम कर किया| जब मंच से मंच संचालक पवन आगरी ने विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओ से मंच को खाली करने को कहा तो उनकी एक न सुनते हुए कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लागते रहे|
पक्षपात की राजनीति का लगाया आरोप
जनकपुरी समिति ने कलाकारो को तो अपमानित किया ही साथ ही जिन लोगो ने महीनो जनकपुरी को समय दिया आज उन्हे मंच से सम्मानित नहीं किया तो आयोजन समिति से खफा हुए लोगो ने मीडिया से अपनी व्यथा बताई| लोगो ने समिति पर आरोप लगाया की वो अपने ही अपने पधाधिकारियों को सम्मानित कर रहे है जबकि महीनो से मेहनत सभी कर रहे है| नाराज हुए लोगो का कहना था कि समिति पक्षपात की राजनीति कर लोगो को अपमानित कर रही है|
मेयर को भी कर चुकी है अपमानित
2 दिन पूर्व शहर के प्रथम नागरिक इन्द्रजीत आर्य को समिति के प्राइवेट सुरक्षा गार्ड ने मंच पर जाने से रोका और उन्हे धक्का दे कर बाहर कर दिया था| जिसकी विडियो बिग पेजेस द्वारा पूर्व मे वाइरल भी की जा चुकी है|