आगरा : कोठी मीना बाजार में रविवार को संपन्न हुए एलडीएसएफ मिडनाइट बाजार में बड़ी संख्या में शहरी पहुंचे। मेला आयोजक रावी इवेंट के मनीष अग्रवाल ने बताया कि आयोजन के आखिरी दिन बड़ी संख्या में लोग आए। इन्होंने स्टॉल धारकों की तरफ से दिए गए छूट ऑफर का फायदा लिया। वहीं सामान वापस लेकर जाने से बचना चाह रहे कारोबारियों ने भी सस्ते दामों पर माल की बिक्री की।
आयोजकों का दावा है कि 10 तक चले इवेंट में दो लाख लोगों ने इस मेले का भ्रमण किया। यहां 300 से ज्यादा स्टॉल लगाई गई थीं। इनको उम्मीद से ज्यादा कारोबार मिला। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूर्यकांत शर्मा(ऊर्जा मंत्री प्रतिनिधि) ने आयोजन को कुटीर उद्योग के लिए संजीवनी बताया।
इनको किया सम्मानित
मनवर्षा स्पाइस, बिलिस फूड, हनी कॉरपोरेशन, बीएम कंप्यूटर, ऊषा सेल्स, डीएस ग्रुप, ऊषा इंटरनेशनल, संजय एजेंसी, मंशा केमिकल, अग्रवाल साइकिल, मलिक वुलन, गोयल राइडर्स, पेप्स इंडिया, मार्ग इन्फोटेक, सलोनी आयल, ईगल पैकर्स, शिल्पा मसाले, मनोरम बजाज के संचालक उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित हुए।