आगरा : तीन सौ से अधिक स्टाल के साथ एलडीएसएफ मिडनाइट बाजार शुक्रवार को जनता के लिए खोल दिया गया। मेले के दूसरे दिन ही बड़ी संख्या में लोग शॉपिंग करने पहुंचे। इस दस दिवसीय मेले का औपचारिक उद्घाटन आज शाम एडीएम सिटी ने फीता काट कर किया । कोठी मीना बाजार मैदान पर दीपावली त्योहार के मद्देनजर लगाए गए इस मिडनाइट बाजार में कार से अचार तक की खरीदारी के सैकडों उत्पाद उपलब्ध हैं। मेले का आयोजन नारी सशक्तिकरण की परिकल्पना के आधार पर किया जा रहा है।
उद्घाटन के अवसर पर ज्योति कत्थक नृत्य केंद्र द्वारा शाम ए कत्थक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । अगले दिन नगर के उभरते गायकों द्वारा आशीर्वाद वेलफेयर सोसायटी के नर्दिेशन में गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजक मनीष अग्रवाल ने बताया कि नारी सशक्तिकरण के मद्देनजर मेले में रंगोली, ड्राइंग, मेहंदी, कलश, थाल सज्जा, नारी को सलाम, नारी का सम्मान, फेस आफ आगरा, मून ऑन रैम्प, श्रीमती आगरा फैशन शो तथा डांडिया नाइट का आयोजन होगा। मेले में प्रवेश नि:शुल्क है। मेला 15 अक्टूबर तक प्रतिदिन सायं चार बजे से रात दस बजे तक चलेगा।
मेले प्रभारी पीपी सिंह ने बताया कि मेले मे आने के लोगो को स्वादष्टि व्यंजन, राजस्थान, पंजाब, जैन फूड, गोहाना की जलेबी, पज्जिा हट का पज्जिा, चना जोर गरम, भेलपूरी, अमेरिकन भुट्टा, टिकिया, भल्ला व डोसा आदि का भी स्वाद मिलेगा। बच्चों के लिये एक से बढ़कर एक झूले, टॉय ट्रेन, टोरा टोरा, ब्रेक डांस जैसे झूले भी लगे है। इस अवसर पर पूर्व मेयर बेबी रानी मौर्य, बबीता चौहान, दीपा गर्ग, दीपा रावत, नूतन अग्रवाल, ज्योति खंडेलवाल, ईवा गर्गम डॉ पारुल गर्ग, डॉ हिर्देश चौधरी आदि मौजूद रही