Display bannar

सुर्खियां

इंतजार की घड़िया हुई खत्म, कल से शुरू होगा मिडनाइट बाज़ार... जाने क्या होगा इस बार खास


फ़ाइल फोटो 
आगरा : काफी इंतजार के बाद शहर के सबसे बड़े मेले के लगने का समय आ गया है इस बार मेले मे बहुत कुछ खास होगा और होगा भी क्यो नहीं ये कोई ऐसा वैसा मेला नहीं बल्कि रावी एवेंट्स द्वारा लगाए जाने वाला एलडीएसएफ मिडनाइट बाज़ार जो लग रहा है| इस बार एलडीएसएफ मिडनाइट बाजार बहुत कुछ स्पेशल होगा| फैमिली संग शॉपिंग के साथ मस्ती के लिए 6 अक्तूबर से मिडनाइट बाजार का आगाज हो रहा है जो 15 अक्तूबर तक चलेगा ।

क्या कहते है आयोजक 
बिग पेजेस से खास बातचीत मे मिड नाइट बाज़ार के मेला संयोजक पीपी सिंह व रावी इवेन्ट के मनीष अग्रवाल ने बताया कि 15 अक्तूबर तक चलने वाले विंटर मिड नाइट बाजार में एक छत के नीचे घेरलू इस्तेमाल के उत्पादों की रेंज मिलेगी, इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और मस्ती का मौका भी होगा | मिड नाइट बाजार न सिर्फ आगरा जिले बल्कि कई प्रांतों के लघु उद्यमियों के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म है। मिड नाइट बाजार जहां एक ओर शहर के लोगों को एक छत के नींचे विभिन्न प्रांतों के प्रोडक्ट उपलब्ध कराता है वहीं विभिन्न प्रांतों के लघु उद्यमियों को बेहतर मार्केट प्रदान करता है।


आइये जानते है क्या है इस मेले मे खास 

  • मेले हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम की एक लंबी लिस्ट है जिसकी वजह से आपको ये मिड नाइट बाज़ार बार-बार यहाँ खीच कर लाएगा| 7 अक्टूबर को ज्योति कथक नृत्य केंद्र द्वारा शाम ए कथक, 8 अक्टूबर को करवा चौथ के अवसर पर डिजाइनर अभिषेक के द्वारा मून ऑफ रैम्प और आर्शीवाद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गायन प्रतियोगिता, 9 अक्टूबर को एकता डांस एकेदमी द्वारा नाचो झूमके और केस्पर होम्स द्वारा स्ट्रीट डॉग पर नाटक, 10 अक्टूबर को अराधना संस्था द्वारा कवियित्रि सम्मेलन, 11 अक्टूबर को प्रिया बंसल द्वारा फेस ऑफ आगरा और मॉमस एंड किड्स फेशन शो, 12 अक्टूबर को भारत विकास परिषद सम्पर्क और अरुणोदय शाखा द्वारा नारी को सलाम नारी को सम्मान, 13 अक्टूबर को पुरोषत्तम मयूरा द्वारा डांडिया नाइट, 14 अक्टूबर को आईआईएफटी द्वारा श्रीमती आगरा फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। मेला हर रोज शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।