Display bannar

सुर्खियां

अलीगढ़ के मंगलायतन विवि में लगी ’लावण्य’ कला प्रदर्शनी... देखे क्या है लावण्य प्रदर्शनी


अलीगढ़ : मंगलायतन विश्वविद्यालय में ललित कला के छात्रों ने आज एक प्रदर्शनी ’लावण्य’ के माध्यम से अपनी चित्रांकन कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. प्रदीप सिवाच ने छात्रों को सलाह दी कि वे अपने चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और कुछ अन्य बड़े शहरों में भी करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी प्रतिभा से परिचित हो सकें। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों को अधिकाधिक आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो सकेगा। साथ ही उन्होंने निरन्तर अभ्यास करते रहने की भी सलाह दी, क्योंकि कलात्मक प्रतिभा में अभ्यास से ही निखार आता है।
प्रदर्शित चित्रों में पेंसिल से बने रेखाचित्र, तैल चित्र, जलीयवर्ण चित्र और व्यक्ति चित्र के अलावा कई अन्य शैलियों के चित्र शामिल थे। कुछ चित्रों में प्राकृतिक दृश्यों का मनोहारी अंकन किया गया था। विभागाध्यक्ष सुश्री पूनम रानी के निर्देशन में जिन छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, उनमें प्रमुख थी- अनन्या, अनुष्का, अम्बिका, अंकित, चित्रा, हिमानी, मोहिनी, माधव, मन्दाकिनी, साक्षी, शुभम, शिवा, शताक्षी, श्रेष्ठा, सपना, साधना, सोहन सिंह और उदय सिंह आदि। इस अवसर पर प्रो. देवाशीष चक्रवर्ती और प्रो. विलास पालखे भी उपस्थित थे।