आगरा : श्री गुरु गोविन्द सिंह के 351 वे प्रकाश पर्व पर आज सिक्ख समाज की केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान में विशाल एवं ऐतहासिक नगर कीर्तन गुरुद्वारा माईथान से निकाला गया । नगर कीर्तन घटिया, फ़ुल्लट्टी, फुव्वरा, हींग की मंडी, मीरा हुसैनी, सदर भट्टी, कलक्टरी होते हुए गुरुद्वारा नोर्थ ईदगाह पहुंचा, जहां पर गुरुद्वारा नोर्थ ईदगाह और गुरुद्वारा मधु नगर की कमेटी के हरजीत सिंह, दर्शन सिंह, त्रिलोक सिंह, मनमोहन सिंह, हरविंदर सिंह, नरेंद्र सिंह ललिया, अरजिन्दर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मलकीत सिंह ने समूह नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा कर एवं जत्थेदारो को सरोपा भेट कर सम्मानित किया।
बाबा ईसर सिंह गुरुद्वारा माईथान श्री गुरु ग्रन्थ साहिब पर अरदास की । विधायक योगेन्द्र उपाघ्याय ने श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के स्वरुप को पालकी में पहुँचाया । नगर कीर्तन में सबसे आगे चीफ कमांडर हरमिन्दर पाल सिंह पाली जीप सिक्ख अपनी जीप में सिक्ख इतिहास की गाथा का वर्णन करते हुए चल रहे थे । उसके बाद 21 घोड़े, स्कूल मोटर साईकल रैली, श्री गुरु नानक देव झांकी, बाबा दीप सिंह की झांकी, खालसा कॉलेज के बच्चे एवं शिक्षक के सबसे विशाल जत्था संत बाबा प्रीतम सिंह का था| जिनका विश्व प्रशिद्ध संत सिपाही रणजीत अखाड़ा जिसमे 3.5 साल से लेकर 65 साल के लोग पुरातन युद्ध कला का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे| जिसमे विशेस आकर्षण 3.5 साल का बच्चा संगत सिंह एवं 8 एवं 9 साल की बच्ची सुखवीर कौर एवं अमृत पॉल कौर बच्चियों को अपने रक्षा के लिए गतका खेलने के लिए प्रेरणा दे रही थी।
स्कूली बच्चे भी हुए शामिल
होली लाइट स्कूल के 30 बच्चे रवि नारंग के निर्देशन पंजाबी की संस्कृति को जीवन्त कर रहे थे । श्री गुरु तेग बहादुर हायर सेकण्डरी स्कूल का सबसे बड़ा जत्था डम्बल और डांडिया का प्रीतम सिंह बग्गा के निर्देशन में प्रदर्शन करते हुए आ रहे थे । प्रहलाद, चावला और आनंद बैंड नगर कीर्तन में गुरबानी का सबद गायन कर रहे थे। गुरुद्वारा पाडा के छोटे-छोटे बच्चे रंग बिरंगी पोशाकों में सब को आकर्षित कर रहे थे|
ये रहे मौजूद
मास्टर गुरनाम सिंह, रणजीत सिंह, बीबी रानी सिंह, वीर मोहिन्दर पाल ,हरदीप सिंह डंग ,शंटी आनंद, कुलविंदर सिंह, कंवलदीप सिंह, मीत प्रधान पाली सेठी, कीर्तन संयोजक परमात्मा सिंह, मीडिया समन्वयक बन्टी ग्रोवर, प्रीति उपाघ्याय, रंजना बंसल, गोल्डी, सय्यद इरफ़ान अहमद, समी अघई, राणा रणजीत सिंह, हर्ष पाल, निरवेर सिंह, विजय, शिवहरे, हेमंत भोजवानी, ओम प्रकास धाकड़
पुलिस ने दिखाई सजगता
नगर कीर्तन में इस बार पुलिस सजगता काम आई | सीओ कोतवाली अब्दुल कादीर के कुशल निर्देशन में इंस्पेक्टर कोतवाली ने 7 जेबकतरे पकड़े गए| इस बार नगर कीर्तन में 15 ब्लैक कैट कमानडो के स्वाट टीम शामिल हुई ।