आगरा : ललित कला संस्थान मे ड्रामा विभाग की पाँच वर्ष तक अध्यक्ष रही अलका सिंह को राष्ट्रीय साहित्य कला संस्थान , उ.प्र. , आजमगढ़ सम्मानित किया गया | जिसमे अजमगढ़ मे राष्ट्रीय साहित्य कला संस्थान द्वारा आयोजित 16वीं अखिल भारतीय बहुभाषीय नाट्य नृत्य प्रतियोगिता रंग महोत्सव-2017 में नटरांजलि थियेटर आर्ट्स की संस्थापक निदेशक अलका सिंह को रंगमंच के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट भूमिका निभाने पर 'आजमगढ़ गौरव' सम्मान से सम्मानित किया गया । अलका सिंह को रंग महोत्सव में नृत्य निर्णायक मंडल में अहम भूमिका निभाने के लिये उन्हे सम्मानित किया गया । यह सम्मान महोत्सव के पदाधिकारियों एवं फिल्म कलाकार संतोष श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रुप से दिया गया ।
कार्यक्रम मे राष्ट्रीय नाट्य परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी अनिरुद्ध कुंडू (कोलकाता, पं. बंगाल), मो. निजा़म (जमशेदपुर, झारखंण्ड), पार्थ सारथी (पुणे, महाराष्ट्र), रविकान्त मिश्र (बनारस, उ.प्र.), भोजपुरी फिल्म अभिनेता संजय पाण्डे, मनोज टाइगर, सी.पी.भट्ट की भी उपस्थित रही । वरिष्ठ रंगकर्मी गोपाल गुरु, शरीफ जै़दी,सचिन बघेल, समीर सिंघल, लालाराम तैनगुरिया, रितु गोयल,नीलम पाल,डा. मुकेश बघेल, डा. रश्मि पाल, नीरजा शर्मा, राजदीप,संजना यदुवंशी आदि ने उन्हे इसे आगरा वासियो के लिए गौरव की बात कही और 'आजमगढ़ गौरव' सम्मान से सम्मानित होकर आगरा आगमन पर अलका सिंह का स्वागत किया|