Display bannar

सुर्खियां

ताजनगरी का सबसे बड़ा मेला लगेगा 6 जनवरी से... जाने क्या होगा इस मेले मे खास



आगरा : आगरावासियो का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है क्योकि रावी ईवेंट्स के कंज्यूमर गुड्स फेयर मिडनाइट बाजार का 18वां संस्करण छह जनवरी से कोठी मीना बाजार मैदान में शुरू होने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी खरीदारों को एक ही स्थान पर कार से लेकर अचार तक मिलेगा। बीते दिनो इस संबंध मे मेले के पोस्टर का विमोचन खंदारी स्थित होटल सागर रत्न रेस्टोरेन्ट में किया गया। 

रावी इवैंट के निर्देशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस बार मेले को और भी ज्यादा उपयोगी बनाने का प्रयास किया गया है। यहां प्रदेश और केन्द्र के विभिन्न सरकारी विभाग अपनी जन कल्याण योजनाओं से अवगत कराएंगे। एमएसएमईडीआई की तरफ से स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने को उनका प्रदर्शन कराया जाएगा। सीए इंस्टीट्यूट की आगरा शाखा की तरफ से पैन कार्ड बनवाने का शिविर लगाया जाएगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसके अलावा आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी का यहां कैंप लगाया जाएगा साथ ही जीएसटी को लेकर व्यापारियो मे फैली भ्रांतियों को भी दूर किया जाएगा| 


मिडनाइट के आयोजन मण्डल से जुड़े पीपी सिंह ने बताया कि स्वच्छ, स्वस्थ्य और सुरक्षित की थीम पर आयोजित इस मेले में डस्टबिन वितरण कराकर प्रमुख चौराहों पर रखवाए जाएंगे। हेलमेट प्रयोग को प्रोत्साहित करने को इनका वितरण भी कराया जाएगा। इस मेले में कश्मीर की पश्मीना शॉल, पानीपत के हैंडलूम, खुर्जा की पॉटरी, भदोई का कारपेट, सहारनपुर का हस्तशिल्प और फर्नीचर, राजस्थान के नमकीन और अचार, मेडिकल हेल्थ उत्पाद, इंटीरियर डेकोरेशन के लिए फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, कंप्यूटर, गैजेट, गद्दे, डोरमैट, कुर्ती, कॉस्मेटिक्स, जैकेट, कोट आदि सामान विशाल रेंज के साथ उपलब्ध होगा।

ये रह मौजूद 
एमएसएमईडीआई के उप निदेशक प्रभारी वीएम झा, फेडरेशन ऑफ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशंस ऑफ इंडिया के महासचिव राजेश गोयल, आईआईए के मंडल अध्यक्ष अमर मित्तल, रवि पचौरी, रोहित दुआ, डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, डॉ. संदीप अग्रवाल, नेशनल चैंबर के उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, भुवेश अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विजय गुप्ता, अजय गुप्ता रंगीला, सुनील जालान, पंकज मिश्र