Display bannar

सुर्खियां

एक्सक्लूसिव : स्मार्ट हेलमेट से बचेगा जीवन, बिना हेलमेट के नहीं होगी गाड़ी स्टार्ट


आगरा : शहर मे तेज़ी से चल रहे नो हेलमेट, नो प्रवेश चार चंद लगाने को युवाओ ने अजब आविष्कार किया है जो लोगो के लिए लाभदायक साबित होगा| दयालबाग शिक्षण संस्थान,(टेक्निकल कॉलेज) के वोकेशनल ऑटो मोबाइल(डिप्लोमा फ़हीनल ईयर) के मेधावी छात्र अभिनव श्रोत्रिय, सौरभ लवानिया एवं अभिषेक शर्मा के समूह ने द्वारा दो पहिया वाहनों से होने वाली दुघर्टना को रोकने हेतुं एक ऐसा हेलमेट तैयार किया है| जो बिना पहने हुए, गाड़ी के इंजन को चालू नही होने देगा, जिसमें सेन्सर सिस्टम फिट है| इस हेलमेट की खासियत ये है कि इसको बिना पहने हुए दो पहिया वाहन स्टार्ट नही होंगे|

स्मार्ट शहर स्मार्ट नागरिकता होनी ज़रूरी है इसी सोच के साथ दयालबाग एजुकेशन इंस्टीटुट के छात्रो ने बनाया है| छात्रों की यही कोशिश है कि किसी परिवार का कोई सदस्य दुघर्टना के कारण म्रत्यु ना हो|