आगरा : पेठानागरी की पुलिस के गुड वर्क लगातार सामने आ रहे है पुलिस लगातार खुलासे कर रही है इसी कड़ी मे आज फिर थाना जगदीशपुरा पुलिस ने तस्करी करके लाए गए 9 कुंटल 73 किलो गांजे की खेप पकड़ी है| गाँजा उड़िशा से तस्करी कर लाया गया था जो करौली और भीलवाड़ा सप्लाई होना था| मुखबिर की सूचना के आधार पर एसटीएफ और थाना जगदीशपुरा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में गांझे की खेप पकड़ी है| पुलिस ने मौके से दो गांजा तस्करों सहित एक एसकोडा, एक डीसीएम गाड़ी भी बरामद की है| पकड़े गये गांझे की कीमत तकरीबन दो करोड़ रूपये बताई जा रही है|
दरअसल आपको बताते चलें कि थाना जगदीशपुरा पुलिस और एसटीएफ पुलिस को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से दो गांजा तस्कर डीसीएम में 9 कुंटल, 73 किलोग्राम गांजे को लेकर आगरा में तस्करी करने आ रहे हैं| इस सूचना पर एसटीएफ और थाना जगदीशपुरा पुलिस ने जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बिचपुरी मंगटई मोड़ से दोनों गांजा तस्करों को मय गांझे के साथ गिरफ्तार कर लिया| पकड़े गए गांझा तस्करों के नाम विशाल अग्रवाल और होशियार सिंह बताए गये है| दोनों ही गांजा तस्कर थाना सिकन्दरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम इलाके के रहने वाले है| पुलिस दोनों गांजा तस्करों से बारी-बारी से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है|
एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि एसटीएफ और थाना जगदीशपुरा पुलिस ने 973 किलो गांझा छापेमारी में पकड़ा है| दो अभियुक्त गिरफ्तार है इस गांजे की कीमत लगभग दो करोड़ होगी| ये उड़िसा से लाया जा रहा था और कहां सप्लाई होना था इसकी पूछताछ की जा रही है|