Display bannar

सुर्खियां

महिलाओं से जुड़ी सभी योजनाओं के लिए ‘नारी’ पोर्टल की शुरूआत की ......क्या है खास पढें.


 

नयी दिल्ली : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज एक वेब पोर्टल एनएआरआई (नारी) की शुरुआत की जहां महिलाओं से जुड़ी सभी योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी।

मंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि यूजर डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू . एनएआरआई . एनआईसी . आईएन पर लॉगइन करके केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

नारी पोर्टल पर महिलाओं के लिये अभी 350 योजनाओं का जिक्र है और इसे समय-समय पर अपडेट किया जायेगा।

इन योजनाओं को सात विभिन्न श्रेणियों -- शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आवासन एवं आश्रय, हिंसा रोकथाम और सामाजिक सहायता-- में विभाजित किया गया है।

मेनका गांधी ने ई-संवाद नाम के गैर सरकारी संगठन के लिये एक वेबसाइट की भी शुरुआत की। इस इंटरेक्टिव पोर्टल से गैर सरकारी संगठनों को मंत्रालय से संपर्क करने तथा अपने फीडबैक, सुझाव, शिकायतें और दूसरी बातें साझा करने में मदद मिलेगी।