Display bannar

सुर्खियां

संध्या व सनी के नाम हुआ जश्न-ऐ-ताज का खिताब

Photo Credit : Hindustan & Jagran
आगरा : अस्वा संस्था व एकता डांस एकेडमी के तत्वाधान में दयालबाग स्थित बीएल फॉर्म हाउस में जश्न-ए-ताज सीजन 2 व सुपर स्टार ऑफ द ईयर सीजन 4 का संयुक्त आयोजन किया| जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अभिनेत्री व मॉडल रूपा खुराना व टीवी फ्रेम डांसर मनोज जादव शामिल रहे| कार्यक्रम की शुरुआत नरेश पारस के नेतृत्व में झुग्गी झोपड़ी के बच्चों ने गणेश वंदना के साथ की| आयोजन में सेमीफाइनल में सिलेक्ट हुए प्रतिभागियों को ग्रांड फिनाले में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका दिया गया| तिरंगा शो पर सभी ने कलाकारों का जोरदार तालियो से अभिवादन किया वही कपल राउंड की मॉडलिंग में मॉडल्स ने रंगबिरंगे परिधानों में स्टेज पर जलवा बिखेर दिया।  

आयोजक एकता जैन व अभिनव श्रोत्रिया ने बताया कि यह कार्यक्रम झुग्गी झोपड़ी में निवास कर रहे हैं गरीब बच्चों को समर्पित है| आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए यह संस्था एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है जिसमे डांस, मॉडलिंग एवं सिंगिंग के प्रतिभागी भाग लेते है साथ ही एसिड अटैक पीडिताओ को मंच पर समाज के सामने लाने का प्रयास करती है| कार्यक्रम का संचालन जुगल श्रोत्रिय ने किया | इस अवसर पर प्रमुख रूप से चंदन दक्षय, मयंक जादौन, सचिन चतुर्वेदी, अतिन जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

ये बने विजेता 
संध्या व सनी को निर्णायक रूपा खुराना व मनोज जादव ने जश्न-ऐ-ताज के खिताब से नवाजा वही सुपर स्टार ऑफ द ईयर की ट्रॉफी टच डांस ग्रुप 1 ने जीती। युवा समाजसेविका अमीषा ने सभी अतिथियों का मंच पर स्वागत किया।

ये हुए सम्मानित 
कार्यक्रम में हाल ही में भारत अवार्ड से सम्मानित हुई नाज़िया खान भी सम्मानित किया। शहर में सामाजिक कार्यों के प्रेरणास्रोत बने समाजसेवियों व सामाजिक संस्थाओं का सम्मान किया गया| समाजसेवियों मे जितेंद्र चौहान, शीला बहल, गौस्या हुसैन, बंटी ग्रोवर, नितिन कोहली तो सामाजिक संस्थाओ मे क्षेत्र बजाजा कमेटी, ईको फ्रेंडली वेलफ़ेयर सोसाइटी, इंडिया राइजिंग, महिला शांति सेना, जीवन रक्षक को सम्मानित किया|