Display bannar

सुर्खियां

सर्दी मे रैन बसेरे की हुई शुरुआत.... जाने कहाँ हुई



आगरा : ताज नगरी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस ठंड में सबसे ज्यादा सड़क किनारे रहने वाले परेशान हैं ऐसे लोगों के लिए आज श्री मंगल सेवाश्रम की तरफ से एक रैन बसेरा शुरू किया गया है। श्री मंगल सेवा आश्रम संस्थाने 3 सालों से मंदबुद्धि दिव्यांग अनाथ और बेसहारा लोगों के लिए बहुत से काम किए हैं। रैन बसेरे का उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार ने फीता काटकर किया| इस मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शशि किरण यादव रही| पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुभाष चंद्र ने की। वहीं, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी गौस्या हुसैन रही | 

कारगिल सिकंदरा रोड पर पतंजलि मेगा स्टोर के सामने रात्रि रैन बसेरा को शुरू करके श्री मंगल सेवा आश्रम यह सन्देश दिया है कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है । इस रैन बसेरे में गरीब असहाय लोगों के ठंड से बचाने की पूरी व्यवस्था की गई है। श्री मंगल सेवाश्रम एक ऐसी संस्था है जिसने बहुत कम समय में अपनी सेवाओं के माध्यम से प्रसिद्ध पा ली है। यह संस्था सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में गंभीर मरीजों और तीमारदारों के लिए नाश्ते और भोजन देने का काम किया जा रहा है। कौशलेंद्र कठेरिया, केवी सिंह आदि उपस्थित रहे।