Display bannar

सुर्खियां

बदल गया ताज खुलने व बंद होने का समय... जाने नया समय


आगरा : मौसम के बदलते ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ताजमहल के समय मे परिवर्तन किया गया है| अधीक्षण पुरातत्वविद्, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण आगरा मण्डल ने बताया है कि प्राचीन संस्मारक तथा पुरातत्वीय स्थल और अवशेष नियम 1959 के उप नियम 5 द्वारा प्रद्वत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए महानिदेशक, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, 24 तिलक मार्ग, नई दिल्ली के आदेशानुसार दिनांक 25 जनवरी 2018 से ताजमहल के पूर्वी द्वार एवं पश्चिमी द्वार के खुलने एवं बन्द होने के समय में परिर्वतन किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि ताजमहल खुलने का समय टिकट बुकिंग पटल सूर्योदय से 1 घंटा पूर्व व पर्यटक प्रवेश द्वार सूर्योदय से 30 मिनट पूर्व तथा ताजमहल बन्द होने का समय टिकट बुकिंग पटल सूर्यास्त से 45 मिनट पूर्व व पर्यटक प्रवेश द्वार सूर्यास्त से 30 मिनट पूर्व निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि दक्षिणी द्वार के खुलने व बन्द होने का समय यथावत रहेगा।