लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अपना पिटारा खोल दिया है। सरकार ने असिस्टेंट टीचर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की डेट बता दी है। कुल पदों की संख्या 68500 है। इन पदों पर उम्मीदवार 25 जनवरी, 2018 से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। विज्ञापन का प्रकाशन 23 जनवरी, 2018 को होगा। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी, 2018 है एवं इन पदों पर आवेदन शुल्क उम्मीदवार 7 फरवरी, 2018 तक जमा कर सकेंगे।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास दो वर्षीय डीएलएड या बीटीसी/ विशिष्ट बीटीसी होना आवश्यक है। आवेदन से संबंधित पूर्ण जानकारी उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति से होगी।
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार Assistant Teacher से संबंधित पूर्ण जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त की सकते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 600 रुपये, जबकि SC/ ST छात्रों को 400 रुपये देने होंगे।