Display bannar

सुर्खियां

मिशन मोदी क्रिकेट लीग के 10वे दिन पहुंचे भाजपा के दिग्गज नेता... देखे

एसएनसीसी और एडवोकट बी बनी विजेता 


आगरा : खेलो इंडिया खेलो से प्रेरित मिशन मोदी क्रिकेट प्रिमियर लीग 2018 मे खेले जा रहे मैचो मे 10वे दिन के दोनों मैचो का शुभारंभ भाजपा के महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, विधायक जगन प्रसाद गर्ग, ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता व समाजसेवी केशव अग्रवाल ने भारत माता की मूर्ति के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर किया| मिशन मोदी क्रिकेट प्रिमियर लीग मे पहुंचे सभी भाजपा के दिग्गज नेताओ से खेल का मैदान मानो भाजपामय हो गया हो| एसएनसीसी एकादश ने डीसीसी क्लब एकादश 6 विकेट से हारा दिया तो दूसरे मैच मे एडवोकट बी एकादश ने एडवोकट बी एकादश को 4 विकेट से पराजित कर अगले दौर मे प्रवेश किया| 

जाने क्या कहा अतिथियों ने 
जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया ने कहा की हमारी सरकार जल्द ही आगरा मे स्टेडियम का निर्माण कराएगी और खेलो को बढ़ावा देगी| महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने सभी खिलाड़ियो से उनका परिचय लेते हुए उनकी पीठ थपथपा कर उनका उत्साहवर्धन किया| जगन प्रसाद गर्ग ने कहा कि मिशन मोदी क्रिकेट लीग से फिर कोई खिलाड़ी आईपीएल मे पहुँच कर शहर का नाम रोशन करेगा| 

पहला मुक़ाबला 
जेपी स्पोर्ट्स क्लब पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता के पहले मैच मे डीसीसी क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की | डीसीसी क्लब से रितिक के 20 रनो के सहयोग से 15 ओवर मे 81 रन पर ऑल आउट हो गयी| जिसके जबाब मे मैदान पर रन बनाने उतरी एसएनसीसी एकादश ने ऋषि के 27 रन व कामरान 23 रन के सहयोग से महज 11 ओवर मे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर 83 रन बना कर विजय दर्ज की |  7 विकेट लेने वाले शकील को मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार कौशल किशोर सिंघल ने दिया | 

दूसरा मुक़ाबला 
दूसरे मैच में एडवोकट ए ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए| उनकी ओर से अभिनव व जैकी ने 49 व 47 रन बनाए| एडवोकट बी एकादश की ओर से मैदान पर विश्वदीप के 64 व अमन के 28 रनो से चौके-छक्कों की बरसात होने पर टीम ने 19 ओवर 162 रन बना कर जीत अपने नाम कर ली| मैन ऑफ द मैच विश्वदीप को समाजसेवी गौरव बंसल ने दिया| 


ये रहे मौजूद
मैच की कमेंटरी नरेंद्र शर्मा व ज्योति शर्मा, एम्पायरींग प्रदीप पाठक, यदुवंश यादव व स्कोरर द्रवित शर्मा ने की| इस अवसर पर नितेश शिवहरे, दरवेश यादव, सहदेव सिंह, शकुन बंसल, विकास बंसल, फिरोज खान, प्रशांत रावत आदि मौजूद रहे|