Display bannar

सुर्खियां

धमाकेदार हुई दूसरा राउंड की शुरुआत, डायमंड क्लब, जीडी गोयनिका व उत्कर्ष विलास जीते


हिमांशु ने मैदान पर जड़े 5 चौके और 2 छक्के
आगरा : खेलो इंडिया खेलो से प्रेरित मिशन मोदी क्रिकेट प्रिमियर लीग 2018 मे खेले गए मैचो मे गुरुवार को दूसरे राउंड के 3 मैच खेले गए| नए जोश के साथ शुरू हुए दूसरे चरण मे मिशन मोदी क्रिकेट प्रिमियर लीग का पहला मैच थिराइव क्रिकेट एकादमी बनाम डायमंड क्लब के बीच खेला गया| पहला मैच मे डायमंड क्लब ने थिराइव क्रिकेट एकादमी को 7  विकेट से हराया | दूसरे मैच मे जीडी गोयनिका चाहर अकादमी ने स्टार नैक्सट क्रिकेट को 48 रन से हराया| तीसरे मैच मे उत्कर्ष विलास एकादश ने एसएनसीसी एलेवीन को 110 रन से हराया|  

पहला मुक़ाबला 
पहले चरण को समाप्त कर अपने दूसरे राउंड मे जेपी स्पोर्ट्स क्लब पर पहले मैच मे डाइमण्ड क्लब ने टॉस जीत कर थिराइव  क्रिकेट अकेडमी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया| थिराइव क्रिकेट अकेडमी की टीम ने सभी विकेट खो कर मयंक के 23 व ऋषि 18 रनो के सहयोग से 19.5 ओवर मे 122 रन बनाए| जिसके जबाब मे मैदान पर रन बनाने उतरी डायमंड क्लब ने 3  विकेट के नुकसान पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए 15.1 ओवर मे 123 रन बना कर मैच जीत लिया |  35 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के लगा कर 43 रन बनाने पर हिमांशु को वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश चन्द्र गर्ग ने मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार दिया| 


दूसरा मुक़ाबला 
दूसरे मैच में जीडी गोयनिका चाहर अकादमी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खो कर राहुल तौमर के 99 रन, मुकेश के 31 व मनीष के नाबाद 27 रनो के योगदान से 20 ओवर मे 204 रन बनाए| वही, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान मे उतरी स्टार नैक्सट क्रिकेट ने 8 विकेट गवा कर 20 ओवर मे भी 205 रन का लक्ष्य न प्राप्त कर सकी और महज 156 रन ही बना कर हार गयी | मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार राहुल तौमर को समाजसेवी केशव अग्रवाल ने दिया | 

तीसरा मुक़ाबला 
दूसरे राउंड के तीसरे मैच में एसएनसीसी एकादश ने टॉस जीतकर उत्कर्ष विलास बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया| उत्कर्ष विलास ने 19.3 ओवर मे सभी विकेट खो कर शिव के 45 रन व राजीव के 35 रनो के सहयोग से 201 रन बनाए| वही, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान मे उतरी एसएनसीसी एकादश ने सभी विकेट गवा कर फेज के 34 रन व कामरान के 24 रनो के मदद से 19 ओवर मे महज 91 रन ही बना सकी और हार गयी | मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार शिव नन्दन यादव को समाजसेवी केशव अग्रवाल ने दिया | इस अवसर पर प्रमुख रूप से गौरव बंसल, सर्वेश भटनागर, फिरोज खान, नरेंद्र शर्मा, प्रदीप पाठक, यदुवंश यादव, द्रवित शर्मा, प्रशांत रावत, आनंद शर्मा आदि मौजूद रहे|