आगरा : मोदी सरकार का खेलों को बढ़ावा देने वाला अभियान खेलो इंडिया खेलो से प्रेरित होकर आगरा शहर के खिलाडि़यो को प्रोत्साहित करने हेतु जेपी स्पोर्ट्स क्लब में एक फरवरी से मिशन मोदी क्रिकेट प्रीमियर लीग 2018 का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे पहले चरण में 34 मैचों में 68 टीमों ने भाग लिया। आज होटल वैभव पैलेस में मिशन मोदी क्रिकेट प्रीमियर लीग 2018 के दूसरे चरण से पूर्व क्रिकेट को प्रमोट करने के उद्देश्य से पहले चरण के विजेता टीमों के कप्तानों का फोटोशूट होटल में कराया गया एवं आगामी चरणों की विधिवत जानकारी मीडिया को दी गई।
टूर्नामेंट के आयोजक व मिशन मोदी के जिलाध्यक्ष केशव अग्रवाल ने बताया कि इस प्रीमियम लीग में अब तक 950 खिलाड़ी भाग ले चुके हैं। जिसमे युवाओं के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायी, अधिवक्ता, पत्रकार आदि भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं । 22 फरवरी से प्रतिदिन दूसरे राउंड के तीन मैच खेले जाएंगे। तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेश चंद गर्ग ने बताया कि टूर्नामेंट जीतने वाली विजेता टीम को 1,51,000 रुपए विजेता टीम, उपविजेता टीम को 1,00,000 रुपए तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट को एक चमचमाती हुई मोटर साइकिल दी जाएगी।
गौरतलब है कि खिलाडि़यो की क्रिकेट के प्रति उत्साह व जोश को देखते हुए उनके हौसला अफजाई के लिए बीते दिनों एससी एसटी आयोग के चेयरमैन प्रो० रामशंकर कठेरिया, मेयर नवीन जैन, विधायक जगन प्रसाद गर्ग, योगेंद्र उपाध्याय, जीएस धर्मेश, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, ब्रज क्षेत्र महामंत्री अनिल चौधरी समेत कई गणमान्य लोग पहुंचे। इस अवसर पर जितेंद्र चौहान, आरएससो राजेश कुमार सिंह, केके कपूर, गौरव बंसल, वैभव गर्ग 'नीरज डेरी', द्रवित शर्मा, मुकेश नेचुरल, फिरोज खान, प्रशांत रावत आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे। मंच संचालन नरेंद्र शर्मा ने किया| सांस्कृतिक कार्यक्रम आरोही संस्था द्वारा टूर्नामेंट मे आयोजित किए जाएंगे|