दूसरे राउंड मे छवि, केवीएन व नन्द स्टील जीते
आगरा : खेलो इंडिया खेलो से प्रेरित मिशन मोदी क्रिकेट प्रिमियर लीग 2018 मे खेले गए मैचो मे शुक्रवार को दूसरे राउंड के 3 मैच खेले गए| पहला मैच मे छवि ज्वेलर्स एकादश ने राजपूत क्रिकेट क्लब को 37 रन से हराया | दूसरे मैच मे केवीएन ट्रेडिंग एकादश ने शमशाबाद एलेवीन को 3 विकेट से हराया| तीसरे मैच मे नन्द स्टील एकादश ने हिमालयन इंटरनेशनल एलेवीन को 48 रन से हराया|
पहला मुक़ाबला
जेपी स्पोर्ट्स क्लब पर टूर्नामेंट मे दूसरे राउंड के पहले मैच मे छवि ज्वेलर्स एकादश ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खो कर अकक्षित पांडे के 49 व श्याम सुंदर के 33 रनो के सहयोग से 20 ओवर मे 152 रन बनाए| जिसके जबाब मे मैदान पर रन बनाने उतरी राजपूत क्रिकेट क्लब ने सभी विकेट गवा कर राम के 28 रनो की मदद से 17 ओवर मे महज 115 रन ही बना सकी और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मे असफल रही | विजेता टीम छवि ज्वेलर्स एकादश के अकक्षित पाण्डे को वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश चन्द्र गर्ग ने मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार दिया|
दूसरा मुक़ाबला
दूसरे मैच में शमशाबाद एलेवीन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खो कर श्यामवीर के 62 रनो के योगदान से 20 ओवर मे 114 रन बनाए| वही, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने अपने बल्ले की दमदारी से मैदान मे उतरी केवीएन ट्रेडिंग एकादश ने 7 विकेट गवा कर 19 ओवर मे आसानी से आशीष के 30 रन व अमन के 23 रनो के योगदान से 118 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया और शमशाबाद एलेवीन को हारा दिया | मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार अमन को समाजसेवी केशव अग्रवाल ने दिया |
तीसरा मुक़ाबला
तीसरे मैच में नन्द स्टील एकादश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 9 विकेट खो कर फेजल व जावेद नाबाद 35 रनो की मदद से 159 रन बनाए| वही, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान मे उतरी हिमालयन इंटरनेशनल एलेवीन ने सभी विकेट गवा कर गौरव के 32 रनो के मदद से 19 ओवर मे महज 111 रन ही बना सकी और 48 रनो से हार गयी | मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार जावेद को समाजसेवी गौरव बंसल ने दिया | इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वेश भटनागर, फिरोज खान, नरेंद्र शर्मा, प्रदीप पाठक, यदुवंश यादव, द्रवित शर्मा, प्रशांत रावत, आनंद शर्मा आदि मौजूद रहे|