Display bannar

सुर्खियां

कचहरी घाट एकादश व आगरा वोरियर्स के बल्ले ने मैदान मे मचाई धूम


आगरा : खेलो इंडिया खेलो से प्रेरित मिशन मोदी क्रिकेट प्रिमियर लीग 2018 मे खेले जा रहे मैचो मे 12वे दिन पहले मैच मे कचहरी घाट एकादश ने सर्राफा एकादश को 30 रन से हारा दिया तो दूसरे मैच मे आगरा वोरियर्स ने महादेव क्लब को 3 रन से पराजित कर अगले दौर मे प्रवेश किया | 

पहला मुक़ाबला
जेपी स्पोर्ट्स क्लब पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता के पहले मैच मे टॉस जीतकर कचहरी घाट एकादश की टीम ने  बल्लेबाजी की | कचहरी घाट एकादश ने सभी विकेट खो कर केशव के 16 के सहयोग से 16 ओवर मे 108 रन बनाए| जिसके जबाब मे मैदान पर रन बनाने उतरी सर्राफा एकादश ने अतिन 12 रन व अजय 12 रनो की मदद के बावजूद से 15 ओवर मे पूरी टीम 78 रन बनाकर आउट हो गयी और कचहरी घाट एकादश ने विजय दर्ज की| मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार अजय को मोदी मिशन के प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल काका ने दिया | 


दूसरा मुक़ाबला
दूसरे मैच में आगरा वोर्रियर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया| सभी विकेट खो कर महादेव क्लब से मोहन व मोनू के 39 तथा 23 रन के सहयोग से 19 ओवर मे 99 रन बनाए| आगरा वोर्रियर्स से कबीर ने 38 व रौनक ने 21 रन के योगदान से 18 ओवर मे अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना कर विजेता बनी | मैन ऑफ द मैच राहुल गुप्ता को केशव अग्रवाल ने दिया| इस अवसर पर प्रदीप पाठक, यदुवंश यादव, द्रवित शर्मा, फिरोज खान, प्रशांत रावत, गौरव बंसल, विकास बंसल आदि मौजूद रहे|