रामनाथपुरम (तमिलनाडु) : राजनीति पार्टी शुरू करने से पहले दिग्गज अभिनेता कमल हासन पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के आवास पर गए और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की। हासन रामेश्वरम जिले में कलाम हाउस गए, जहां दिवंगत राष्ट्रपति के परिजन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अभिनेता ने कलाम के 90 वर्षीय भाई मोहम्मद मुथुइमीरा लेब्बाई मारिक्कायार से बातचीत की। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति के अन्य रिश्तेदार उनके आस पास ही मौजूद थे।
अभिनेता दिन में एक स्कूल का भी दौरा करने वाले थे लेकिन उन्हें अपने तय कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव करना पड़ा। कथित रूप से प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण उन्होंने अपना यह दौरा रद्द कर दिया। जिससे अचानक कमल हसन के पहुँचने पर प्रशासन मे खलबली मच गयी| राजनीति गलियारो मे ये चर्चा का विषय बना हुआ है|