आगरा : मिशन मोदी क्रिकेट प्रिमियर लीग 2018 के उद्घघाटन मैच का शुभारंभ मुख्यातिथि तपन ग्रुप के चेयरमेन सुरेश चन्द्र गर्ग व मोदी मिशन के प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल काका ने सयुक्त रूप से किया| मैच की विधिवत शुरुआत जिलाध्यक्ष केशव अग्रवाल, समाजसेवी गौरव बंसल, सुरेश चन्द्र गर्ग, रामगोपाल काका ने दीप प्रज्ज्वलित की गयी| सभी अतिथियों ने हाथ मिला कर खिलाड़ियो से परिचय कर उनका उत्साहवर्धन किया |
तपन ग्रुप के चेयरमेन सुरेश चन्द्र गर्ग ने कहा कि क्रिकेट खेलने से खिलाड़ियो की तंदुरुस्ती तो बनती ही है साथ ही ऐसे आयोजनो से जब शहर का खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलता है तो शहर का नाम तो स्वयं ही रोशन होता है| प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल काका ने कहा कि मिशन मोदी के तत्वाधान मे इतने बड़े आयोजन से शहर के खिलाड़ियो मे नए जोश का संचार होगा और आगरा मण्डल की प्रतिभा भी निकल कर सामने आएगी|
उद्घघाटन मैच का पहला मुक़ाबला एनके क्लब व श्री लाला सियाराम क्रिकेट अकेडमी के बीच हुआ| जिसमे श्री लाला सियाराम क्रिकेट 108 रन से विजेता रही और 75 रन 40 गेंद पर बना कर मैन ऑफ द मैच अभिषेक यादव को गोविंद ने दिया | दूसरा मैच दोहरेठा एलेविन व आरबीएस क्रिकेट अकेडमी के साथ हुआ| जिसमे 7 विकिट से आरबीएस क्रिकेट अकेडमी विजेता रही वही 54 रन बना कर मेन ऑफ दी मैच मयंक तिवारी को वैभव गर्ग ने दिया | कोच फिरोज खान का विशेष सहयोग रहा|
क्रिकेट मैच की कमेंट्री नरेंद्र शर्मा व एंकरिंग ज्योति शर्मा ने की| इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वेश भटनागर, रवि दुबे, कौशल किशोर बंसल, शकुन बंसल, विवेक पाठक, अमित शर्मा, भोलानाथ अग्रवाल, विकास बंसल, शुभाम अग्रवाल नेचुरल, अनीता पाठक, रुचि जैन, विकास अग्रवाल, शिवा खंडेलवाल, जितेंद्र उपाध्याय, गोपाल आदि मौजूद रहे| टूर्नामेंट मे सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आरोही संस्था के अध्यक्ष अमित तिवारी द्वारा कराई जा रही है कल से शहर के स्कूल्स के द्वारा हर दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी जाएंगी|
कल के मैच
एफएस क्लब vs वर्षणय स्पोर्ट्स क्लब
छवि ज्वेलर्स vs एत्मद्पुर एलेवन