Display bannar

सुर्खियां

परीक्षा मे नकल पर सख्त दिखे उपमुख्यमंत्री, इस कार्यवाही का दिया आदेश... जाने क्या



आगरा : आज आगरा मे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमन्त्री डा0 दिनेश शर्मा ने स्थानीय सर्किट हाउस में अधिकारियो की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा है कि हर हालत में नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराई जाये। परीक्षा केन्द्रों पर लगाए गये सी.सी.टी.वी. कैमरे परीक्षा के बाद उतारे नहीं जायेंगे, बल्कि वे पढ़ाई के समय भी संचालित रहेंगे। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाने की व्यवस्था करवायें। 

उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में परीक्षार्थी के स्थान पर यदि कोई दूसरा व्यक्ति परीक्षा देते पकड़ा जाये तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार मांदड़ ने अवगत कराया कि जनपद के स्कूलों और आँगनबाड़ी केन्द्रों के शौचालयों में टाइल्स लगाने व साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है।

ये रहे मौजूद 
इस अवसर पर विधायक महेश गोयल, रामप्रताप सिंह चौहान, डा0 जी0एस0 धर्मेश, हेमलता दिवाकर, जगन प्रसाद गर्ग, रवीन्द्र कुमार मांदड़, नगर आयुक्त अरूण प्रकाश, अपर जिलाधिकारी राकेश मालपाणी, परियोजना निदेशक अवधेश कुमार वाजपेयी, जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र कुमार पाठक, संयुक्त शिक्षा निदेशक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार राय