Display bannar

सुर्खियां

सहवाग ने फिर की पाक गेंदबाजों की धुनाई........



नई दिल्ली: स्विटजरलैंड के पर्यटन स्थल सेंट मोरिट्ज में कल सेंट मोरिट्ज आइस क्रिकेट-2018 खेला गया. इसमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. एक टीम के कप्तान वीरेंदर सहवाग थे तो दूसरी टीम के कप्तान शाहिद आफरीदी थे. मजबूत पिच के बजाय 22 यार्ड का बर्फीली पिच पर मैच खेला गया था. हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलने वाले सहवाग का बल्ला इस मैदान में भी फिर गरजा. उन्होंने 31 गेंदों पर शानदार 62 रन जड़े. मैच के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ''इन हाथों ने हथियार छोड़े है, चलाना नहीं भूले हैं.''

सहवाग पैलेस डायमंड्स के कप्तान हैं तो वहीं रॉयल्स के कप्तान शाहिद आफरीदी हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सहवाग की टीम ने 20 ओवर में 164 रन जड़े. जिसमें सबसे ज्यादा 62 रन सहवाग ने बनाए. उन्होंने शोएब अख्तर और अब्दुल रज्जाक की गेंदों पर छक्के जड़े. इनिंग में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े. लेकिन शोएब अख्तर ने उन्हें आउट कर दिया. 

ये खिलाड़ी थे सहवाग की टीम में-
विरेंदर सहवाग (कप्तान), दिलशान, जयावर्धने, माइकल हसी, सायमंड्स, मोहम्मद कैफ, जोगिंदर शर्मा, रमेश पवार, अजीत अगरकर, जहीर खान, मलिंगा.

ये खिलाड़ी थे आफरीदी की टीम में-
ग्रीम स्मिथ, मैट प्रायर, जैक कालिस, ओवेज शाह, शाहिद आफरीदी, ग्रांट एलॉइट, नाथन मैक्कुलम, डेनियल विटोरी, मॉन्टी पनेसर, अब्दुल रज्जाक, शोएब अख्तर.